नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों पर विचार-विमर्श

ननकाना साहिब पाकिस्तान से चले अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के तीन नवंबर को नडाला पहुंचने और उसके स्वागत के लिए तैयारी को लेकर बैठक गुरुद्वारा श्री बाऊली साहिब नडाला में मैनेजर भाई सुखविंदर सिंह की प्रधानगी में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:23 AM (IST)
नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों पर विचार-विमर्श
नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों पर विचार-विमर्श

संवाद सहयोगी, नडाला : ननकाना साहिब पाकिस्तान से चले अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन के तीन नवंबर को नडाला पहुंचने और उसके स्वागत के लिए तैयारी को लेकर बैठक गुरुद्वारा श्री बाऊली साहिब नडाला में मैनेजर भाई सुखविंदर सिंह की प्रधानगी में हुई। बैठक के दौरान नगर कीर्तन के स्वागत की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन बाबा बकाला से चलकर ब्यास, अड्डा मियानी, बाकरपुर, गांव ढिलवां, बताला, चक्कोकी से होकर नडाला पहुंचेगा। नगर कीर्तन का नडाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। सड़कें और स्वागती गेट लगाए जाएंगे। संगत के लिए लंगर लगाया जाएगा। उन्होंने नडाला की संगत और धार्मिक सोसायटी के प्रतिनिधियों से नगर कीर्तन के दौरान उपस्थित होने की अपील की। इस मौके पर डॉ. आसा सिंह घुम्मण, पूर्व प्रधान जत्थेदार सूरत सिंह, प्रधान नगर पंचायत डॉ. नरिदर पाल बावा, अवतार सिंह मुलतानी, प्रचारक प्रेमजीत सिंह, गुरु नानक मिशन सेवक सभा के प्रधान जीत सिंह, फुलवाड़ी सेवादार खुशवंत सिंह, सरबत सिंह कंग, पंडित गोपी राम, मीरी बुढ़ापा सेवक सभा के प्रधान जोगा सिंह, गुरु अर्जुन देव सोसायटी के प्रधान बलबीर सिंह बाऊ ने सहयोग का वादा किया। इस मौके पर डीएसपी सुरिंदर सिंह, भाई हरभजन सिंह संधू, सुखजिंदर सिंह जौहल, गुरनाम सिंह, बाबा बलविंदर सिंह दिल्ली वाले, मास्टर नरिंदर सिंह मिर्जापुर, कश्मीर सिंह, जसपाल सिंह यूके, जसविंदर सिंह काहलों, हरप्रीत सिंह सोढी व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी