वृद्ध आश्रम में मनोरोगियों को दवाइंया वितरित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रयास सिटीजन वेलफेयर कौंसिल और पुनर्जोत वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से स्थानीय सिविल अस्पताल में स्थापित दवा बैंक में मुबारकपुर के राय परिवार की ओर से वीरवार को पांच हजार रुपये मूल्य की दवाएं भेंट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:31 PM (IST)
वृद्ध आश्रम में मनोरोगियों को दवाइंया वितरित
वृद्ध आश्रम में मनोरोगियों को दवाइंया वितरित

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रयास सिटीजन वेलफेयर कौंसिल और पुनर्जोत वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से स्थानीय सिविल अस्पताल में स्थापित दवा बैंक में मुबारकपुर के राय परिवार की ओर से वीरवार को पांच हजार रुपये मूल्य की दवाएं भेंट की गई। प्रयास संस्था के प्रदेश कोआर्डिनेटर शक्ति महेन्द्रू ने बताया कि जिला शहीद भगत सिंह नगर के गांव मुबारकपुर निवासी गुरविंद्रजीत सिंह राय एवं परिवार द्वारा हरदीप सिंह भोगल की प्रेरणा से गुरु नानक मिशन वृद्ध, अनाथ एवं अपाहिज आश्रम गांव साहनी के आश्रित मनोरोगियों के लिए करीब पांच हजार रुपये की दवाएं भेंट की गई। उन्होंने बताया कि दवा बैंक में प्राप्त होने वाली दवाओं को फार्मासिस्ट की निगरानी में जरूरतमंद रोगियों तक पहुंचाया जाता है। एसएमओ दविन्द्र सिंह ने राय परिवार के इस प्रयास की विशेष तौर पर सराहना की। इस अवसर पर पुनर्जोत संस्था के अंतररष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अशोक मेहरा, मनिन्द्र शर्मा, डॉ. बूटा राम सरीन, हिमांशु जलोटा आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी