जीडीआर कान्वेंट स्कूल में मनाया शहीदी दिवस

जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शहीदी दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 02:55 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 02:55 AM (IST)
जीडीआर कान्वेंट स्कूल में मनाया शहीदी दिवस
जीडीआर कान्वेंट स्कूल में मनाया शहीदी दिवस

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जीडीआर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावलपिडी में बाबा अजीत सिंह जी और बाबा जुझार सिंह जी का शहीदी दिवस और किसान दिवस मनाया गया। कक्षा नौवीं की साहिलप्रीत और हरमीत ने साहिबजादों के जन्म से लेकर शहीदी तक के सफर के बारे अपने विचार पेश किए। स्कूल के बच्चों ने मूल मंत्र का जाप किया और शबद गायन किया। अध्यापक जरनैल सिंह जी ने बच्चों को बताया कि किसान दिवस पर हमें सोचना चाहिए कि किस तरह किसान मुश्किलों का सामना करते हुए फसल उगाते हैं तथा लोगों तक अनाज पहुंचाते हैं। प्रिंसिपल माधवी ने कहा कि श्री गुरु गोबिद सिंह जी के बड़े साहिबजादों के बहादुरी भरे कारनामों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी