1 मई हो धान की पनीरी बीजने की तिथि

भारतीय किसान यूनियन कादियां ने मांगों को लेकर पंजाब सरकार के नाम एक मांग पत्र जिला प्रधान जसबीर सिंह लिट्टा की अध्यक्षता में डीसी इंजी.डीपीएस खरबंदा को सौंपा। लिट्टा ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को धान की पनीरी बीजने के लिए 1 मई 2019 की तारीख निश्चित करे। वहीं 1 जून 2019 को धान की बिजाई के लिए निश्चित करे। क्योंकि 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 07:55 PM (IST)
1 मई हो धान की पनीरी बीजने की तिथि
1 मई हो धान की पनीरी बीजने की तिथि

संवाद सहयोगी, कपूरथला : भारतीय किसान यूनियन कादियां ने जिला प्रधान जसबीर सिंह लिट्टा की अध्यक्षता में डीसी इंजी. डीपीएस खरबंदा को एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें पंजाब सरकार से किसानों की समस्याएं हल करने की मांग की गई।

जसबीर सिंह लिट्टा ने बताया कि पंजाब सरकार धान की पनीरी बीजने की तिथि 1 मई एंव धान बिजाई के लिए 1 जून की तिथि निश्चित करे। क्योंकि पिछले सीजन में 20 जून की तिथि निर्धारित होने से खेत मजदूरों की कमी के कारण समस्या पेश आई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव में सियासी पार्टियां जनता से झूठे वादों का घोषणा पत्र जारी करतीं हैं और सत्ता के बाद वादे भूल जाती हैं। ऐसे में चुनाव आयोग घोषणा पत्र को कानूनी मान्यता दे और वादे न पूरे करने वाली पार्टी की मान्यता रद की जाए। वहीं सरकार आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करे या फिर काऊ सेस वसूलना बंद करे। इस अवसर पर दलबीर सिंह नानकपुर, सर्बजीत सिंह बाठ, चरणजीत सिंह काला, निर्मल सिंह, जसविदर सिंह, सुरिदर सिंह, विजय कुमार, बहादुर सिंह, बख्शीश सिंह, गुलजार सिंह, निर्मल सिंह, हरनेक सिंह, गुरजीत सिंह, परमजीत सिंह, संतोख सिंह, कुलबीर सिंह, चैंचल सिंह, सुखविदर सिंह, अमर सिंह के अलावा भारी संख्या में किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी