ट्रक ड्राइवरों को सुरक्षा गार्डर लगाने के लिए किया जागरूक

ट्रकों व अन्य भारी वाहनों के आगे-पीछे दाएं-बाएं अंडर रन प्रोटेक्शन (सुरक्षा गार्डर) लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 06:09 PM (IST)
ट्रक ड्राइवरों को सुरक्षा गार्डर लगाने के लिए किया जागरूक
ट्रक ड्राइवरों को सुरक्षा गार्डर लगाने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एसएसपी कपूरथला कंवरदीप कौर, एसपी ट्रैफिक जसवीर सिंह के आदेशों के अनुसार वीरवार को बाबा दीप सिंह जी ट्रक यूनियन आपरेटर एसोसिएशन कपूरथला, ट्रकों व अन्य भारी वाहनों के आगे-पीछे, दाएं-बाएं अंडर रन प्रोटेक्शन (सुरक्षा गार्डर) लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुक किया गया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए कपूरथला ट्रैफिक एजूकेशन सेल के इंचार्ज एएसआइ गुरबचन सिंह ने बताया कि इन सुरक्षा गार्डर को लगाने से सड़की हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। बहुत से ऐसे हादसे होते है, जिससे कई बार गंभीर चोटे लगने से मौत भी हो जाती है। अंडर रन प्रोटेक्शन बार मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन हर एक ट्रक ड्राइवर को लगवाना जरूरी होता है। ट्रक यूनियन के ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों संबंधी भी इस दौरान जानकारी दी गई। इस दौरान धुंध के कारण ड्राइवर वाहन धीरे-धीरे चलाए। उन्होंने कहा कि धुंध के कारण दूर तक का रास्ता दिखाई नहीं देता, ड्राइवर वाहन धीरे चलाए। एएसआइ गुरबचन सिंह ने बताया कि ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों तहत ही वाहन चलाना चाहिए। नशे का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे दुर्घटनाएं बढ़ सकती है। रात के समय डिप्पर का प्रयोग करे। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुखविदर सिंह, सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह, एएसआइ बलविदर सिंह, यूनियन के अध्यक्ष वीर सिंह, बलवंत सिंह, निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, बुध सिंह, गुरदीप सिंह चौहान आदि उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी