बच्चों ने अर्थ डे पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल अरबन अस्टेट कपूरथला में चीफ खालसा दीवान चैरीटेबल सोसायटी अमृतसर में अर्थ डे मनाया गया जिसमें पहली तथा द्वितीय कक्षा के समूह विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्राकृतिक रुप धारण करके मंच प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी वृक्ष धरती पौधे फल पानी की बूंद के रुप में सबके समक्ष आए। इस कार्य में विद्यार्थियों के माता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 05:35 PM (IST)
बच्चों ने अर्थ डे पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बच्चों ने अर्थ डे पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जागरण संवाददाता, कपूरथला : श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल अर्बन एस्टेट कपूरथला में चीफ खालसा दीवान चैरीटेबल सोसायटी अमृतसर के दिशा निर्देशों में अर्थ डे मनाया गया जिसमें पहली तथा द्वितीय कक्षा के समूह विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्राकृतिक रुप धारण करके मंच प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी वृक्ष, धरती, पौधे, फल पानी की बूंद के रुप में सबके समक्ष आए। इस कार्य में विद्यार्थियों के माता पिता का भी प्रशंसनीय योगदान रहा। यह गतिविधि अध्यापिका बलजीत कौर तथा कमलजीत कौर नागी की देखरेख में करवाई गई। विद्यार्थियों ने जल बचाओ, प्लास्टिक का प्रयोग न करो, अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा पेड़ बचाओ का संदेश किया। प्रिसिपल सुमनजीत कौर वालिया ने कहा कि इस अवसर पर सबको पर्यावरण के प्रति विशेष ध्यान देकर आने वाली पीढ़ी को बढि़या पर्यावरण प्रदान करना चाहिए। प्लास्टिक का प्रयोग न करके बीमारियों से बचना चाहिए। इस अवसर पर मेंबर इंचार्ज अमरीक सिह, कर्नल नरशेर सिंह, जगजीत सिंह ने विद्यार्थियों को इस बढि़या कार्य की बधाई दी। इस कार्य को सफल बनाने में अध्यापिका ममता जोगी, हरमीत कौर, रोजी तुली, ओंकार सिंह, राजविन्द्र कौर, पूजा मल्होत्रा, विमलजीत कौर का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी