इमानदारी से निभाएं चुनाव डयूटी -जिला चुनाव अधिकारी

19 मई को होने जा रही लोग सभा मतदान सम्बन्धित तैनात किये जाने वाले चयन अमलो की आज पहली रिहर्सल करवाई गई। स्थानिक नवाब जस्सा सिंह आहलूवालीया सरकारी कालेज में करवाई गई इस रिहर्सल दौरान •िाला चयन अ़फसर -कम -डिप्टी कमिशनर कपूरथला ऐसे डी. पी. यह खरबन्दा ने इस मौके विशेष तौर पर शिरकत करते चयन अमले को निष्पक्ष और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:27 AM (IST)
इमानदारी से निभाएं चुनाव डयूटी -जिला चुनाव अधिकारी
इमानदारी से निभाएं चुनाव डयूटी -जिला चुनाव अधिकारी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : 19 मई को होने जा रही लोकसभा मतदान संबंधित तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों की आज पहली चुनाव डयूटी रिहर्सल करवाई गई। स्थानीय नवाब जस्सा सिंह आहलुवालिया सरकारी कॉलेज में करवाई गई इस रिहर्सल दौरान जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला इंजी डीपीएस खरबंदा ने चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान के लिए अपनी चुनाव ड्यूटी इमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। उन कहा कि मतदान वाले दिन किसी भी किस्म की परेशानी से बचने के लिए चयन अमलों के समूह सदस्यों को अपनी ड्यूटी बारे मुकम्मल जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके उन्होनें चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए और कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगा हरेक व्यक्ति चुनाव आयोग की तरफ से जारी हिदायतें को लागू करना यकीनी बनाए। इस मौके मास्टर ट्रेनर की तरफ से चुनाव अमले को चुनाव प्रक्रिया संबंधी विस्तार के साथ जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। इसके इलावा प्रिजाइडिंग अफसरों, पोलिग अफसरों और स्टाफ की उपस्थिति चेक की गई। इस मौके एसडीएम कपूरथला वरिंदर पाल सिंह बाजवा, प्रिसिपल डा. वीके सिंह, प्रो. सरबजीत सिंह धीर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी