जिले में चल रहे विकास कार्यो को जल्द पूरा करवाएं अधिकारी : डीसी

डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने जिले में चल रहे विकास कार्यों व कल्याण स्कीमों की प्रगति का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 01:09 AM (IST)
जिले में चल रहे विकास कार्यो को जल्द पूरा करवाएं अधिकारी : डीसी
जिले में चल रहे विकास कार्यो को जल्द पूरा करवाएं अधिकारी : डीसी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने जिले में चल रहे विकास कार्यों व कल्याण स्कीमों की प्रगति का जायजा लिया। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के बैठक हाल में बैठक दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि वे जिले अंदर चल रहे अलग-अलग विकास कार्यों को जल्द पूर्ण करना यकीनी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को लोगों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई स्कीमों की निजी तौर पर नजरसानी करने की भी हिदायत की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों व स्कीमों का निरंतर मूल्यांकन किया जाए व जहां कहीं कमी पेशी व अड़चन आएं, तुरंत उनके ध्यान में लाई जाएं, ताकि इसका प्राथमिक हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब व केंद्र सरकार की स्कीमों के लाभ जरूरतमंद लोगों तक हर हाल में पारदर्शी ढंग के साथ पहुंचने जरूरी है व इस संबंधी किसी किस्म की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हिदायत की कि अलग अलग मद अधीन बकाया पड़े केसों व शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने हिदायत की कि मानसून से पहले सड़कों के काम पूर्ण किए जाएं।

इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विकास कार्यों, महात्मा गांधी सरबत विकास योजना, अर्बन रूरल मिशन, आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, आशीर्वाद स्कीम, आटा दाल स्कीम, मगनरेगा व स्मार्ट विलेज कंपेन आदि की समीक्षा की। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर राहुल चाबा, एडीसी विकास एसपी आंगरा, एसडीएम कपूरथला वरिदरपाल सिंह बाजवा, डीपीपीओ हरजिदर सिंह संधू, उप अर्थ व आंकड़ा सलाहकार रानी व अलग अलग विभागों के अधिकारियों से अलावा समूह ईओ, बीडीपीओ, एक्सियन व एसडीओ थे।

chat bot
आपका साथी