मतदान के लिए प्रेरित करेगी वोटर जागरूकता वैन

19 मई को होने जा रही लोक सभा चुनाव के मतदान संबंधी आम लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने के मंतव के साथ तैयार की गई विशेष वोटर जागरुकता वैन को आज जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टभ् कमिशनर कपूरथला डीपीएस खरबंदा के आदेशों व नोडल अधिकारी स्वीप कम सहायक कपूरथला डा. शिखा भगत की ओर से झंड ी देकर रवाना किया गया।जिले के सभी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:24 AM (IST)
मतदान के लिए प्रेरित करेगी वोटर जागरूकता वैन
मतदान के लिए प्रेरित करेगी वोटर जागरूकता वैन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से वोटर जागरुकता वैन को रविवार को रवाना किया गया। जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर डीपीएस खरबंदा के आदेशों व नोडल अधिकारी स्वाइप कम सहायक कपूरथला डॉ. शिखा भगत ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। जिले के सभी हलकों में 28 अप्रैल तक चलने वाली यह वैन वोटरों को बिना किसी लालच के मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। वैन को रवाना करने से पहले डॉ. शिखा भगत ने बताया कि एलइडी स्क्रीन व आडियो वीडियो सिस्टम से लैस यह वैन जिले के शहरों व गांव में जाकर चुनाव आयोग की ओर से चुनावी अमल संबंधित मोबाइल एप्स की जानकारी देगी।

chat bot
आपका साथी