महामाई की भेंटों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

संवाद सहयोगी फगवाड़ा जय मां नव दुर्गा धार्मिक कमेटी की ओर से मोहल्ला गुरुनानक पुरा में च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 02:12 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:27 AM (IST)
महामाई की भेंटों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु
महामाई की भेंटों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जय मां नव दुर्गा धार्मिक कमेटी की ओर से मोहल्ला गुरुनानक पुरा में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 11 ज्योति स्वरूपों का आगमन को लेकर चार से 14 अप्रैल तक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। शनिवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया जिसमें ज्योति पूजन की रस्म समाज सेवक हरिओम गुप्ता व उनके परिवार की ओर से अदा की गई। वहीं झंडे की रस्म कमेटी की ओर से अदा की गई। जागरण में महामाई की भेंटों का गुणगान मिन्नी चंचल अमृतसर ने किया। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, शेर ते सवार होके आजा शेरा वालिए आदि भेंटे पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। इस मौके पर लितेश गांधी, शिव कंडा, अनीता पूरी, अवतार पम्मा, तनमीत, नवीन कंडा, लक्की, शीतल कोहली, मनजीत वर्मा, संजीव गुप्ता, पुननी बांसल व अन्य उपस्थित थे। वहीं, जय नवदुर्गा धार्मिक कमेटी की ओर से लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान पंजाब प्रदेश के प्रमुख मुनीश कन्नौजिया, वरिदर शर्मा, दलजीत सिंह लक्की, आशीष कालड़ा, महेश अग्रवाल, पंकज, राजू कन्नौजिया, सुभाष, कपिल बांसल आदि ने लंगर की सेवा की।

chat bot
आपका साथी