छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्तों ने किया दुर्गा सप्तशती का पाठ

संवाद सहयोगी फगवाड़ा श्री छिन्नमस्तिका दुर्गा मन्दिर कटैहरा चौक में चैत्र मास के नवरात्र के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 06:27 AM (IST)
छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्तों ने किया दुर्गा सप्तशती का पाठ
छिन्नमस्तिका मंदिर में भक्तों ने किया दुर्गा सप्तशती का पाठ

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : श्री छिन्नमस्तिका दुर्गा मन्दिर कटैहरा चौक में चैत्र मास के नवरात्र के दूसरे नवरात्रि पर श्री छिन्नमस्तिका दुर्गा भजन मंडली की ओर से सुबह 5:30 से 7:00 तक श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ का आयोजन किया गया। रात्रि को मंदिर प्रागण में सेवादार रवि कुमार परिवार की ओर से पूजा अर्चना करवाने के बाद मा छिन्नमस्तिका की चौकी करवाई गई। श्री छिन्नमस्तिका दुर्गा भजन मंडली प्रधान शिव उप्पल, बालकृष्ण आनंद ने बताया ने बताया कि दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा माता चौकी 13 अप्रैल अष्टमी तिथि तक जारी रहेगी। 13 अप्रैल को सुबह कंजक पूजन किया जाएगा। मौके पर रवि कुमार के परिवार को सदस्यों की ओर से सम्मानित भी किया गया। जस्सी कुमार ने माता की भेंटे सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रदेश सुरक्षा प्रमुख शिव कुमार सैनी, काउंसलर राम पाल उप्पल, बाबा लाल दयाल सेवक मंडली के प्रधान कीमती लाल आनंद, बालकृष्ण आनंद, शिव उप्पल, दविंद्र आनंद, महिंद्र पाल शिगारी, सुभाष कुमार, जेपी मेहता, विजय, रमन, जस्सी, बब्बू वधावन, धरम वीर,मीनू देवा जी, ममता विंग, प्रभा मल्होत्रा, काता रानी, अनीता रानी, अरुण कुमार,राज कुमार आनंद व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी