भगवान गणेश की महिमा का किया गुणगान

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : गीता भवन माडल टाऊन में जारी भव्य श्री गणेश उत्सव के दौरान वीरवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:49 PM (IST)
भगवान गणेश की महिमा का किया गुणगान
भगवान गणेश की महिमा का किया गुणगान

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : गीता भवन माडल टाऊन में जारी भव्य श्री गणेश उत्सव के दौरान वीरवार को श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रात:कालीन श्री गणेश पूजा के दौरान यजमान की भूमिका जै मां शेरांवाली धार्मिक कमेटी के प्रधान शीतल कुमार कोहली के अलावा उनकी पत्नी ऊषा कोहली, जयेष्ठ भ्राता सुशील कोहली, भाभी शुभ कोहली के अलावा देवेन्द्र भल्ला एवं रवि भल्ला ने संयुक्त तौर पर निभाई। पंडित नवनीत ज्योति ने विधि विधान पूर्वक पूजा करवाई। जिसके बाद विश्व शांति एवं समाज की खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस दौरान सरदारी लाल शर्मा, शंभु दत्त, जगमोहन वर्मा एवं सुरेन्द्र के अलावा गीता भवन स्त्री सभा ने बहुत ही मनोहर भजन गायन करके श्रद्धालुों को मंत्रमुग्ध किया। भंडारे की अटूट सेवा कोहली परिवार के सौजन्य से बरताई गई। गीता भवन मंदिर कमेटी के प्रधान चितरंजन गौतम ने बताया कि मूर्ति विसर्जन 16 सितंबर को फिल्लौर के पास सतलुज दरिया में किया जाएगा। इस अवसर पर समाज सेवक गुरदीप सिंह कंग, बृज मोहन पुरी, पार्षद बलजिन्द्र सिंह ठेकदार, सरबजीत कौर, प्रधान प्रवेश सूद, नरेन्द्र शर्मा, डा. जोगिन्द्र पाल शर्मा, शंभू दत्त, जगमोहन वर्मा, पवन बावा, लखबीर सिंह समरा, कीमती लाल सोबती, जुगल किशोर नायब, परवीन मनचंदा, राजीव सोबती, कुलदीप सिंह समरा, दीपक बग्गा, गगन नैयर, सतीश बग्गा, गुरदीप सिंह, शिव हांडा, राजकुमार कन्नौजिया, बलविन्द्र दत्त, कर्मजीत सिंह संधू, हिन्द भूषण सूद, कृष्ण लाल मल्होत्रा, बलराज खोसला, संजीव सब्बरवाल, राजेश खोसला, सुखविन्द्र सिंह प्रधान सर्व नौजवान सभा, तारा चंद चुंबर, विनय पुरी, बनवारी लाल भारद्वाज आदि के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी