संरक्षण के अभाव में खत्म हो रही पार्क की सुंदरता

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बीएसएनएल दफ्तर रोड पर स्थित पावरकाम दफ्तर के बाहर कुछ वर्ष पहले न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:11 PM (IST)
संरक्षण के अभाव में खत्म हो रही पार्क की सुंदरता
संरक्षण के अभाव में खत्म हो रही पार्क की सुंदरता

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बीएसएनएल दफ्तर रोड पर स्थित पावरकाम दफ्तर के बाहर कुछ वर्ष पहले नगर कौंसिल व जर्मनी दास पार्क कालोनी निवासियों के सहयोग के साथ सुंदर पार्क बनाया गया था। पार्क में लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी। रोटरी क्लब की ओर से इस पार्क में पीने वाले पानी का कूलर भी लगाया गया था। जर्मनी दास पार्क कालोनी निवासी इस पार्क में रोजाना सैर करते थे और शाम के समय पार्क में बैठते थे। पार्क के रख-रखाव का जिम्मा नजदीक की एसबीआइ के अधिकारियों ने लिया गया था। इस पार्क में एसबीआइ की ओर से बोर्ड लगाया गया था। लेकिन कुछ समय पश्चात ही रख-रखाव न होने के कारण पार्क में घास बूटी ने अपना कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा कुर्सियों पर भी जंगाल लगा हुआ है। लोग व बच्चे अब इस पार्क में आना भी पसंद नहीं करते। एसबीआइ के अधिकारियों की ओर से इस पार्क को सुंदर बनाने जिम्मेदारी ली गई थी जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है। पास ही में पावरकॉम का दफ्तर होने के कारण सैंकडों लोग बिजली बिल जमा करने के लिए आते हैं लेकिन पार्क की खस्ता हालत होने के कारण उन्हें भी दिक्कत होती है। इस संबंध में बिल जमा करवाने आए शमशेर ¨सह, दिनेश वर्मा, सुखबीर ¨सह, सोनू, तरसेम लाल, गोल्डी वर्मा, मोहित, गौतम आदि ने कहा कि पार्क की सुंदरता को बहाल करने के लिए एसबीआई के अधिकारियों की ओर से ली गई जिम्मेदारी को निभाए। ताकि आसपास के लोग इस पार्क में सैर कर पाए और बिजली का बिल जमा करवाने आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।

chat bot
आपका साथी