पीएसईबी की बैठक में उठा दूषित पानी का मामला

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : पंजाब प्रदूषण बोर्ड की बैठक में सैला खुर्द की पेपर मिल के जहरीले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 06:43 PM (IST)
पीएसईबी की बैठक में उठा दूषित पानी का मामला
पीएसईबी की बैठक में उठा दूषित पानी का मामला

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : पंजाब प्रदूषण बोर्ड की बैठक में सैला खुर्द की पेपर मिल के जहरीले व दूषित पानी से इलाके में फैल रहे कैंसर व अन्य घातक बीमारियों का मुद्दा उठाया गया। पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर ¨सह सीचेवाल ने जानकारी देते हुए उन्होंने खुद सैला खुर्द जा कर हालात का जायजा लिया था। बैठक में के उपरांत संत सीचेवाल ने बताया की पंजाब में पानी को दूषित करने के मामले में लापरवाही बरती जा रही है। सैला खुर्द की पेपर मिल की ओर से जहरीले पानी की शिकायत वहां रहने वाले पीड़ित लोगो ने दी। बोर्ड की बैठक के दौरान चेयरमैन काहन ¨सह पन्नु के ध्यान मे लाया गया की वहां के पीडि़त लोगों की समस्या को हल किया जाए। उन्होंने कहा की गरीब लोग तो कैंसर का इलाज करवाने से असमर्थ है। संत बलबीर ¨सह ने बताया की जल्द ही वह सैल खुर्द इलाका के पीड़ित लोगों को दुबारा मिलने जाएंगे। पानी का सैंपल भर कर उसकी जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा की पानी को बचाने के लिए जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है उसे जवाबदेह बनाया जाए। तभी इस समस्या का समाधान हो सकता है।

chat bot
आपका साथी