ढिलवां ब्लाक समिति के 15 जोनों में 14 पर कांग्रेस की जीत

जिला परिषद व पंचायत संमिति चुनाव ब्लाक ढिलवा की आज सरकारी सीनियर सकेडरी स्कूल ढिलवा में भारी सुरक्षा प्रंबधो से गिनती सुबह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:57 PM (IST)
ढिलवां ब्लाक समिति के 15 जोनों में 14 पर कांग्रेस की जीत
ढिलवां ब्लाक समिति के 15 जोनों में 14 पर कांग्रेस की जीत

जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के ढिलवां ब्लाक के शाम करीब सात बजे तमाम नतीजे घोषित कर दिए गए। ढिलवां ब्लाक समिति पर कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया है। ढिलवा समिति की कुल 15 सीटों में से कांग्रेस ने 14 पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट पर अकाली दल प्रत्याशी विजयी रहा है।

ढिलवां के देसल जोन से कुल 2373 वोट पोल हुई, जिसमें कांग्रेस की उम्मीदवार रणजीत कौर को 1345, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार ¨छदो को 928 वोट मिले। सुभानपुर जोन से 2572 पोल हुई वोटें में से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार दलजीत कोर को 1590, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार कुल¨वन्द्र कौर 822, नोट 17 और 143 वोट रद हुई। 3 चकोकी जोन से कुल पोल हुई 2600 में से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार दलजीत कोर 1872, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार द¨वन्द्र कौर को 572, नोटा 11 और 145 रद्द हुई। खुखरैण जोन से 3077 वोट पोल हुए, जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार रणजीत ¨सह को 1806, शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार लख¨वन्द्र ¨सह को 1117, नोटा 14 और 140 वोट रद हुए।

नुरपुर लुबाना से 2389 वोट पोल हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुखवीर कौर को 1644, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार ¨पदर कौर को 599, नोटा को 12 और 145 रद्द हुई है। उच्चा जोन से 2383 वोट पोल हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गु¨रन्द्र पाल ¨सह को 1584, शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार सुख¨वन्द्र ¨सह को 694, नोटा को 9 और 96 वोट रद हुई। संगोजला जोन से कुल पोल हुई 3214 वोट में से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धर्मजीत ¨सह को 1782, शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार मनजीत ¨सह को 1232, नोटा को 12 और 148 वोट रद्द हुई। गांजी गुडाणा जोन से कुल 2414 वोट पोल हुई जिसमें कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुख¨वन्द्र कोर को 1156, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार हरदेव कौर को 1137, नोटा को 16 तथा 105 वोट रद्द हुई।

फत्तूढ़ींगा जोन से 2294 वोट पोल हुई जिसमें कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरजीत कौर को 1644, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार प्रकाश कोर को 561, नोटा को 10 और 79 वोट रद हो गई। अकबरपुर जोन से पोल हुई 2296 वोट जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बखशीश ¨सह को 1569, शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार सुरजीत ¨सह को 975, नोटा को 12 और 125 वोट रद्द हुई। पड्डे बेट जोन से 2813 वोट पोल हुई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जो¨गन्द्र ¨सह को 1672, अकाली दल के न¨रन्द्र ¨सह को 1043, नोटा को 12 और 86 रद हुई। नुरपुर जोन से 2506 वोट पड़े। कांग्रेस के गुरमीत ¨सह को 1523, शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार बलदेव ¨सह 847, नोटा को 8 और 128 वोट रद हुई।

खोले जोन से पोल हुई 2214 वोट, कांग्रेस की नीलम को 1016, शिरोमणी अकाली दल की उम्मीदवार बल¨जन्द्र को 1028, नोटा को 18 और 93 वोट रद्द हुई। रमीदी जोन से 2928 वोट पोल हुई, कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार दलजीत कौर को 2034, अकाली दल की सुखजीत कौर को 709, नोटा 20, रद्द हुई 165 वोट। लखण के पड्डे जोन से 3177 वोट पोल हुई, जिसमें कांग्रेस के गुरप्रीत ¨सह को 1868, अकाली दल के कुल¨वन्द्र ¨सह को 1154, आजाद उम्मीदवार सुखलाप ¨सह बाजवा को 11, नोटा 15 तथा 129 वोट रद्द हुई।

दोबारा गिनती में हारा अकाली उम्मीदवार

ढिलवा ब्लाक समिति को 13 नंबर खोले जोन से गिनती दौरान अकाली उम्मीदवार बल¨जन्द्रर ने अपने विरोधी उम्मीदवार नीलम को 13 वोटों के साथ हरा कर जीत प्राप्त की थी। पर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार की ओर से असंतुष्टि प्रगटाने पर इस जोन की गिनती दोबारा करवाई गई और बाद में 12 वोटों पर फिर भी अकाली दल के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। उधर जिला परिषद के रमीदी जोन से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार म¨नन्द्रजीत ¨सह मनी ओजला अपने विरोधी उम्मीदवार सुखजीत ¨सह संगोजला को 6087 वोट से हरा कर बडी लीड के साथ जीत प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी