केंद्रीय जेल में नेट बैंकिंग की मदद से चलाते थे नशे का नेटवर्क, छह कैदी नामजद

केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में इंटरनैंट बै¨कग की मदद से नशे का कारोबार करने वाले एक अपराधी गैंग का पर्दाफाश करते हुए केंद्रीय जेल प्रशासन ने गंभीर मामलो में सजा भुगत रहे 6 कैदीयो व हवालातीयो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ, एक मोबाइल फोन तथा इंटर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:43 PM (IST)
केंद्रीय जेल में नेट बैंकिंग की मदद से चलाते थे नशे का नेटवर्क, छह कैदी नामजद
केंद्रीय जेल में नेट बैंकिंग की मदद से चलाते थे नशे का नेटवर्क, छह कैदी नामजद

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जेल प्रशासन ने केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में इंटरनेट बैंकिंग की मदद से नशे का कारोबार करने वाले एक अपराधी गैंग का पर्दाफाश किया है। जेल प्रशासन ने गंभीर मामलों में सजा भुगत रहे 6 कैदियों व हवालातीयों से नशीला पदार्थ, एक मोबाइल फोन तथा इंटरनेट बैंकिंग का कारोबार करने के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाली 6 डायरी बरामद की है। सभी 6 कैदियों व हवालातियों के खिलाफ थाना कोतवाली की पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारियां शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के सहायक सुप¨रटेंडेंट सुशील कुमार ने थाना कोतवाली की पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि बीते दिनों जेल परिसर में चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत डिप्टी सुप¨रटेंडेंट नवइंद्र ¨सह की निगरानी में जेल प्रशासन व पुलिस कर्मियों ने बैरक नंबर 8 के कमरा नंबर 12 की तलाशी ली। इस दौरान बैरक में बंद हवालाती अमनदीप उर्फ बब्बू पुत्र जसपाल ¨सह निवासी भार्गव कैंप जालंधर जिसे अलग-अलग मामलों में थाना भार्गव कैंप जालंधर की ओर से गिरफ्तार किया गया था, से मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 1.5 ग्राम नशीला पदार्थ तथा 6 डायरी बरामद किया है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इन डायर में एयरटेल मनी तथा पेटीएम के मार्फत कैदियों से लेनदेन का रिकार्ड मौजूद है।

पूछताछ के दौरान उक्त हवालाती ने बताया कि इस समय जेल में बंद हवालाती पवन कुमार उर्फ सोनू पुत्र ओम प्रकाश निवासी लाजपत नगर शिवपूरी चौक लुधियाना, कैदी कुलदीप ¨सह उर्फ सरपंच पुत्र जीत निवासी कंगाुर्द थाना लोहिया जिला जालंधर, कैदी सुखबीर ¨सह पुत्र गुरमीत ¨सह निवासी गांव बूसे थाना सराय अमानत खा तरनतारन, कैदी दरबारा ¨सह पुत्र गुरनाम ¨सह निवासी दानिया खुर्द जिला अमृतसर के साथ मिलकर जेल में मनी ट्रांसफर का काम करता है। सर्च मुहिम के दौरान राहुल कुमार उर्फ ढेलू पुत्र विभिषण कुमार निवासी थाना बालगो कैंप जालंधर से 2 सिम कार्ड बरामद हुए। जेल प्रशासन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली की पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी