डेंगू के लक्षण व बचाव की दी जानकारी

कपूरथला के सिविल सर्जन डा बलवंत ¨सह के दिशा निर्देशों व एपीडमौलजिस्ट डा. नवप्रीत कौर व सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. जस¨वन्द्र कुमारी के नेतृत्व में आज पीएससी ढिलवा से डेंगू जागरुक्ता वैन को नगर पंचायत प्रधान ढिलवा किरन कुमारी की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:38 PM (IST)
डेंगू के लक्षण व बचाव की दी जानकारी
डेंगू के लक्षण व बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, ढिलवां : सिविल सर्जन डॉ. बलवंत ¨सह के निर्देशों डॉ. नवप्रीत कौर तथा एसएमओ डॉ. जस¨वन्द्र कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को पीएससी ढिलवां से डेंगू जागरूकता वैन को नगर पंचायत ढिलवां की प्रधान किरन कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर बिकरमजीत ¨सह की ओर से आए हुए लोगों को डेंगू के संबंध में जागरुक करते हुए बताया गया कि डेंगू एडीज एजिप्टी के नाम के मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने सभी को इससे डरने की बजाए जागरूक होने की सलाह दी। इस मौके पर एसआइ बलकार ¨सह व जस¨वन्द्र ¨सह की ने कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। यह मच्छर साफ पानी में पाया जाता है। इसकी वजह से सिर, आखें, जोड़ों व शरीर में दर्द का रहने लगता है। इसलिए घर के आस पास पानी जमा न होने दिया जाए। कूलर का पानी एक सप्ताह में के अंदर अंदर बदला जाए। इस मौके स्कूलों में भी जाकर बच्चों को डेंगू के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके डॉ. अशोक कुमार मेडीकल अधिकारी, मोनिका बीइइ, अपथालमिक अधिकारी जस¨वन्द्र ¨सह, एलएचवी जो¨गन्द्र कोर, फार्मासिस्ट जस¨वन्द्र ¨सह, वर्कर मंगल ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी