बढ़ रही आबादी के दुष्परिणाम बताए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. बलवंत सिंह के दिशा निर्देशों तहत सीनियर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 07:47 PM (IST)
बढ़ रही आबादी के दुष्परिणाम बताए
बढ़ रही आबादी के दुष्परिणाम बताए

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सिविल सर्जन कपूरथला डॉ. बलवंत सिंह के दिशा निर्देशों तहत सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. दविंदर सिंह की प्रधानगी में सिविल अस्पताल फगवाड़ा में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ. दविंदर सिंह ने बतया कि बढ़ रही आबादी एक विकराल रूप धारण कर रही है। इस समस्या को ठल डालने के लिए नारी शक्ति के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। यदि एक लड़की शिक्षित होगी तो वह अपने जीवन का निर्वाह तो कर ही सकेगी, साथ साथ अपने परिवार का भी सहीं ढग से पालन पोषण कर सकेगी। उन्होंने परिवार नियोजन के तरीकों पर विस्तार सहित प्रकाश डाला। इस मौके पर डा. राजिंदर की ओर से नेशनल हेल्थ मिशन तहत चलाई जा रही स्कीम जैसे कि जननी सुरक्षा योजना, जेएसएस के, पाच साल तक की बच्चों के निशुल्क इलाज संबंधी विस्तार के साथ जानकारी दी। इस मौके पर गुरजीत कौर, सोना, मोनिका, गगनदीप, गुरचरण सिंह से अलावा मेडिकल व पैरा मेडिकल अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी