जेसीआइ फगवाड़ा इलीट ने आठ नवजात बच्चियों की डाली लोहड़ी

जेसीआई फगवाड़ा इलीट की ओर से पतंग उत्सव एवं धीयां दी लोहड़ी समागम का आयोजन स्थानीय कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 01:41 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:13 AM (IST)
जेसीआइ फगवाड़ा इलीट ने आठ नवजात बच्चियों की डाली लोहड़ी
जेसीआइ फगवाड़ा इलीट ने आठ नवजात बच्चियों की डाली लोहड़ी

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : जेसीआई फगवाड़ा इलीट की ओर से पतंग उत्सव एवं धीयां दी लोहड़ी समागम का आयोजन स्थानीय कैंब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान 8 नवजात बच्चियों की लोहड़ी डाली गई व उन्हे 1100 रुपए के साथ व उपहार में भेंट किए। क्लब के प्रधान जेसी निखिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस समागम में क्लब के जोन प्रधान गुरकृपाल सिंह, जोन वाइस प्रेजीडेंट तजिन्द्र सिंह, पूर्व नेशनल प्रेजीडेट मुखिन्द्र सिंह के अलावा कैंब्रिज स्कूल के प्रिंसीपल जोरावर सिंह विशेष अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी 8 बच्चियों को शगुन राशी व उपहार भेंट करते हुए क्लब के इस प्रयास की सराहना की तथा कहा कि लड़कियों की लोहड़ी डालना एक बहुत ही बढि़या शुरुआत है जिससे समाज को यह संदेश मिलता है कि लड़का और लड़की दोनों बराबर है किसी को भी कम नहीं आंकना चाहिए। इस प्रोजैक्ट की डायरेक्टर जेसीआरटी नुपुर गुप्ता, जीसीआरटी नंदनी हांडा, जेसीआरटी काम्या बांगा तथा जेसीआरटी सुलभा अग्रवाल थीं। जिन्होंने बिल्कुल नए अंदाज में परिवारिक समारोह की तरह इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। बच्चों का डांस और सेल्फी स्टेशन इस समागम के विशेष आकर्षण थे। जे.सी. सदस्यों द्वारा पंतगबाजी का भी खूब आनंद लिया गया। सभी ने लोहड़ी का अलाव जला कर पारंपरिक गीत गाए व आपस में मूंगफली रेवड़ी आदि बांट कर एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। अंत में क्लब सचिव तुषार अग्रवाल ने सभी गणमान्यों का पधारने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर समूह जे.सी. सदस्य परिवार सहित उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी