प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा बेर साहिब में समागम शुरू

जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाश पर्व को इतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में समागमों की अरंभता आज खालसाई जाहो जलाल के साथ हुई। जिस तहत आज बडी मात्रा में सगतों ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर श्रद्धा का प्रगटाव किया। इस साल श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके किए जाने वाले समागम अगले साल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:43 PM (IST)
प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा बेर साहिब में समागम शुरू
प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरुद्वारा बेर साहिब में समागम शुरू

जागरण संवाददाता, कपूरथला : श्री गुरु नानक देव जी के 549वें प्रकाशोत्सव पर एतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में समागम की शुभारंभ बुधवार को खालसाई जाहो जलाल के साथ हुई। जिसके तहत बुधवार को बड़ी संख्या में संगत ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर श्रद्धा का प्रगटावा किया। इस साल श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके किए जाने वाले समागम अगले साल मनाए जाने वाले 550 साला प्रकाश पर्व की आरंभता के रुप में विशाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम किए जा रहे है, जिनको यादगारी बनाने के लिए शिरोमणी कमेटी की ओर से कोई कसर नही छोड़ी जा रही।

बेशक शिरोमणी कमेटी की ओर से मुख्य समारोह 23 नवंबर को भाई मर्दाना दीवान हाल में किया जा रहा है परंतु इसकी तैयारियों के लिए शिरोमणी कमेटी प्रधान भाई गो¨बद ¨सह लोंगोवाल की ओर से विशेष रुचि दिखाई जा रही है। भाई लोंगोवाल बुधवार को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में पहुंचे व उन्होंने गुरु घर में नतमस्तक होने के बाद समागम के किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी दी।

समारोह को लेकर तैयारियां मुकम्मल : लोंगोवाल

उन्होंने 23 नवंबर को करवाए जाने वाले विशेष समागम की तैयारियों को लेकर हलके के सीनियर नेता शिरोमणी कमेटी के पदधिकारियों, सदस्यों व विभिन्न एतिहासिक गुरुद्वारों के मैनेजरों के साथ बैठक कर ड्यूटियां भी लगाई। इस मी¨टग के बाद भाई लोगोवाल ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 साल प्रकाश पर्व के आरंभ समागम जो इस साल से गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में किए जा रहे है उनके लिए शिरोमणी कमेटी की ओर से प्रबंध मुकमल कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि इस समागम दौरान ही 550 साल प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणी कमेटी की ओर से तैयार किए सोने चांदी के सिक्के पंजाब के राजपाल वीपी ¨सह बदनौर व अन्य प्रमुख सखशीयतों की ओर से जारी किए जाएगे। उन्होंने कहा कि इस विशेष समागम संबंधी शिरोमणी कमेटी मेंबरों व अधिकारियों को प्रबंधों के लिए जानकारी दी गई है ता जो संगतों के लिए हर तरह के अच्छे प्रबंध किए जा सके।

बैठक में शिरोमणी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गुरबचन ¨सह, पूर्व वित्त मंत्री बीबी उ¨पन्द्रजीत कौर, जत्थेदार शिगारा ¨सह लोहिया, खुश¨वन्द्र ¨सह भाटिया, तारा ¨सह सला, गुरमीत ¨सह बूह, जरनैल ¨सह डोगरावाल, कुलवंत ¨सह मंनण, भाई रा¨जन्द्र ¨सह, रणजीत ¨सह काहनो, र¨वन्द्र सिह चक, परमजीत ¨सह, सरवण ¨सह, गुर¨वन्द्रपाल ¨सह गोरा, सुखवर्ष ¨सह, बीबी गुरप्रीत कौर रुही, बलविन्द्र ¨सह, सुखदेव ¨सह, म¨हन्द्र ¨सह, सुख¨मन्द्र ¨सह, सिमरजीत ¨सह, तेजिन्द्र ¨सह, हर¨जन्द्र ¨सह, व अन्य उपस्थित थे।

गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में की फूलों की अलौकिक सजावट

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में फूलों की अलौकिक सजावट की गई है। दरबार हाल को विभिन्न तरह के देशी विदेशी फूलों व लडियों से सजाया गया है। संगत की ओर से फूलों की सजावट में भरपूर सहयोग दिया जा रहा हे। इसके अलावा मुख्य समागम वाले अस्थान भाई मरदाना जी दीवान हाल को भी खूबसूरत फूलों से सजाया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब समूह को भी विशेष तौर पर सजाया गया है व आस पास के बाजारो में भी स्वागती लडि़यां लगाई गई है। गुरुद्वारा साहिब को भी सुंदर दीपमाला के साथ सजाया जा रहा है, जो संगत के लिए विशेष केंद्र बनेगी।

chat bot
आपका साथी