ठंड लग कर बुखार आए तो करवाएं मलेरिया की जांच : डा. जसविंदर

गांव मुदोवाल में मलेरिया जागरूकता कैंप लगाया गया। ए डा. जसविदर कुमारी ने लोगों को बचाव की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:56 PM (IST)
ठंड लग कर बुखार आए तो करवाएं मलेरिया की जांच : डा. जसविंदर
ठंड लग कर बुखार आए तो करवाएं मलेरिया की जांच : डा. जसविंदर

संवाद सहयोगी, सुभानपुर : गांव मुदोवाल में मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। एसएमओ डा. जसविदर कुमारी पीएचसी ढिलवां के नेतृत्व में वीरवार को आयोजित इस कैंप में प्रगट सिंह, अरुण कुमार, प्रभजोत सिंह लोगों को मलेरिया के लक्षण व बचाव की जानकारी दी।

डा. जसविंदर कुमारी ने कहा कि अगर अचानक ठंड लग कर बुखार आता है और सिर में तेज दर्द हो, बुखार एक दिन छोड़ कर होता है। बुखार उतर जाने पर थकावट व कमजोरी महसूस होती है, पसीना आता है तो समझें कि यह मलेरिया बुखार है। बुखार होने पर खून की जांच करवाएं। सरकारी अस्पतालों में मलेरिया की दवा मुफ्त दी जाती है। इस मौके पर अरुण कुमार ने मलेरिया संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया मादा मच्छर के काटने से होता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखें, गमलों, टायरों व गढ्ढों में पानी जमा ना होने दें। क्योकि यह मच्छर पानी में पनपता है। इस मौके पर परमजीत सिंह, दलजीत सिंह, किरण, बलकार सिंह, परमजीत कौर एलएचवी, लखविदर कौर एएनएम, परमजीत कौर आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी