कोरोना से चार की मौत, 95 नए मरीज मिले

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 09:17 PM (IST)
कोरोना से चार की मौत, 95 नए मरीज मिले
कोरोना से चार की मौत, 95 नए मरीज मिले

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में मंगलवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 85 वर्षीय व्यक्ति निवासी नवां पिड कपूरथला, 66 वर्षीय निवासी तलवंडी चौधरियां, 77 वर्षीय महिला निवासी गांव बरियार तथा 86 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला शामिल है। अब तक कोरोना से जिले में 330 लोगों की मौत हो चुकी है। तक पहुंच गई। मंगलवार को जिले में कोरोना के 95 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 11987 तक पहुंच गई है। इस समय जिले में 979 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को भी 82 मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बताते चलें कि पिछले तीन दिनों में 463 लोग संक्रमित हुए हैं तथा छह लोगों की मौत हुई है। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि मंगलवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज में से 780 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 714 नेगेटिव व 46 पाजिटिव पाए गए। 20 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिग है। एंटीजन पर किए गए टेस्टो में 34 तथा प्राइवेट लैब में किए गए टेस्ट में 15 सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 2128 लोगों के सैंपल लिए। सिविल अस्पताल कपूरथला से 593, फगवाड़ा से 446, भुलत्थ से 79, सुल्तानपुर लोधी से 104, बेगोवाल से 122, ढिलवां से 188, काला संघिया से 126, फत्तूढींगा से 143, पांछटा से 215 व टिब्बा से 112 लोगों के सैंपल लिए गए। जिनकी रिपोर्ट बुधवार शाम को आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी