वन विभाग की टीम ने कांजली में 200 पौधे लगाए

विभाग की ओर से रविवार को कांजली में पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:31 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:31 AM (IST)
वन विभाग की टीम ने कांजली में 200 पौधे लगाए
वन विभाग की टीम ने कांजली में 200 पौधे लगाए

संवाद सहयोगी, कपूरथला : देश की सुरक्षा को यकीनी बनाने की ड्यूटी के साथ सीआरपीएफ और वन विभाग की ओर से रविवार को कांजली में पौधे लगाने की मुहिम की शुरुआत की गई। इस मुहिम की शुरुआत 245 बी.एन. कांजली में कमांडेंट दयानिधि, कमांाडर राजेश कुमार 21/सी, राकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट योगेश कुमार यादव, सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार टी, यूनिट के मेडिकल अधिकारी की ओर से की गई। इसमें 245 बटालियन के जवानों के साथ वन रेंज अधिकारी दविन्दरपाल सिंह की ओर से भी शिरकत की गई। अधिकारियों ने कहा कि मुहिम को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से पिपल, नीम, बरगद, कैर कंधीर आदि के 200 से अधिक पौधों सहित बांस के ट्री-गाडर सहित मुहैया करवाए गए है।

इस मौके कमांडेंट 245 बटालियन की ओर से अधिकारियों व जवानों को पेड़ों की मानवीय जीवन में महत्ता के बारे में बताया गया। उनकी ओर से इस मौके मौजूद अधिकारियों की और जवानों को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने पर जोर दिया गया। उन्होंने वन विभाग के गार्ड फुला सिंह और अन्य अधिकारियों का इस मुहिम में यूनिट और सुरक्षा बल को सहयोग व मदद मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी