वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर छह भरें : वरिदंरपाल सिंह

विधानसभा हलका कपूरथला में जो युवा एक जनवरी 2020 को 18 साल या इससे अधिक उम्र के हो गए हैं तो वे अपनी वोट बनवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 08:49 PM (IST)
वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर छह भरें : वरिदंरपाल सिंह
वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर छह भरें : वरिदंरपाल सिंह

संवाद सहयोगी, कपूरथला : विधानसभा हलका कपूरथला में जो युवा एक जनवरी 2020 को 18 साल या इससे अधिक उम्र के हो गए हैं और उनकी अभी तक वोट नहीं बनी है तो वे उप मंडल मजिस्ट्रेट कपूरथला के कार्यालय या अपने एरिया के बूथ लेवल अधिकारी संपर्क कर या ऑनलाइन विधि से एनवीएसपी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ये जानकारी उपमंडल मजिस्ट्रेट कम चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी वरिदंरपाल सिंह बाजवा ने दी।

उन्होंने बताया कि नई वोट बनाने के लिए फार्म नंबर 6, वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोट की दुरुस्ती के लिए फार्म नंबर 8 व बूथ नंबर या रिहायश की तब्दीली करवाने के लिए फार्म नंबर 8 ओ भरा जा सकता है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे वोटर सूची में नात रजिस्टर करवाने के लिए उन कार्यालय या अपने एरिया के बीएलओ के साथ संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी