दिव्यांग वोटरों की मदद करेगा पीडब्ल्यूडी एप : एसडीएम

दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए चुनाव आयोग की ओर से पीडब्ल्यूडी एप जारी किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 10:33 PM (IST)
दिव्यांग वोटरों की मदद करेगा पीडब्ल्यूडी एप : एसडीएम
दिव्यांग वोटरों की मदद करेगा पीडब्ल्यूडी एप : एसडीएम

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया पीडब्ल्यूडी एप इस बार भी उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। इस एप के जरिए कोई भी दिव्यांग निर्वाचन के संबंध में आनलाइन सहायता पा सकता है। दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए भारत चुनाव आयोग ने एक एंड्रायड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन एप विकसित किया गया है। यह बात फगवाड़ा एसडीएम कम रिटर्निंग आफिसर कुलप्रीत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एप पर साधारण क्लिक की सुविधा के साथ दिव्यांग खुद को मतदाता के रुप में पंजीकृत करने के लिए आवदेन कर सकता है। इसके बाद निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि बूथ स्तर के अधिकारी उसके दरवाजे तक पहुंचंगे। दिव्यांगता के बारे में एप संबंधित व्यक्ति को केवल अपने एपिक नंबर दर्ज करके पीडब्लयूडी मतदाता के रुप में चिन्हित करने की अनुमति देता है। यह स्वचालित रूप से उनके विवरण प्राप्त करेगा। वायस एक्सेस और सलेक्ट फीचर्स भी उपलब्ध है। एप पर नए वोटर आइडी पंजीकरण के लिए केवल व्यक्ति के नाम व पते की आवश्यकता होगी बाकी काम चुनाव आयोग करेगा। एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरित होने पर उनके मतदान जिले या राज्य भी बदल जाते है। ऐसे में एप दिव्यांग के लिए मददगार होगा। दिव्यांग इस एप से वोटर आईडी कार्ड में कोई भी सुधार, जोड़ या हटाने के लिए भी प्रयोग कर सकता है ।

बूथ पर व्हील चेयर का भी प्रबंध कराएगा एप

एसडीएम कम रिटर्निंग आफिसर कुलप्रीत सिंह ने बताया कि एप दिव्यांग मतदाता को बूथ पर व्हीलचेयर के लिए अनुरोध की सुविधा देता है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाता गूगल प्ले स्टोर से पीडब्ल्यूडी एप को अधिक से अधिक संख्या में डाऊनलोड कर एप में दी गई सुविधाओं का लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी