डॉक्टरों ने क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट बिल का किया विरोध

इंडियन मेडिकल एसोसिशन पंजाब की कपूरथला इकाई का एक शिष्टमंडल डॉ. रणजीत राय की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल कपूरथला के इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 01:21 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 01:21 AM (IST)
डॉक्टरों ने क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट बिल का किया विरोध
डॉक्टरों ने क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट बिल का किया विरोध

संवाद सहयोगी, कपूरथला : इंडियन मेडिकल एसोसिशन पंजाब की कपूरथला इकाई का एक शिष्टमंडल डॉ. रणजीत राय की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल कपूरथला के इंचार्ज एडवोकेट परमजीत सिंह से मिला। शिष्टमंडल में डॉ. रणबीर कौशल, डॉ. सरबजीत सिंह, डॉ. अमनदीप सिंह, डॉ. मधू संगर, डॉ. औजला आदि शामिल थे। शिष्टमंडल की ओर से एडवोकेट परमजीत सिंह को एक मांगपत्र शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री पंजाब सुखबीर सिंह बादल के नाम दिया। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस सरकार की ओर से पास किया गया दी पंजाब क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट-2020 लागू करने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की लड़ाई में डॉक्टर जी जान लगा कर मानवता की सेवा में जुटे हुए है। इस एक्ट के लागू होने से मेडिकल कोर्स करने वाले विद्याíथयों को परेशानी होगी। कमजोर वर्गो के विद्याíथयों का बहुत नुक्सान होगा, क्योंकि इसके अनुसार मेडिकल कोर्स की फीसों में बहुत अधिक बढ़ोतरी की गई है। एडवोकेट परमजीत सिंह ने विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों संबंधी पार्टी अध्यक्ष को अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगीर सिंह वडाला, पूर्व चेयरमैन जिला योजना कमेटी अमरबीर सिंह लाली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी