कुष्ट रोगियों को फल बांटे

शिव सेना (बाल ठाकरे) की टीम ने शिव सेना नेता सुनील सहगल राजेंद्र वर्मा राजू डांग इंद्रपाल मनचंदा धर्मेंद्र काका पिटा पहलवान योगेश सोनी बलबीर सुरेश पाली व मनु पुरी के नेतृत्व में निर्मला कुष्ठ आश्रम में फल बांटे। राम मंदिर का निर्माण होने तैयार रहने का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:04 PM (IST)
कुष्ट रोगियों को फल बांटे
कुष्ट रोगियों को फल बांटे

जागरण संवाददाता, कपूरथला : शिव सेना (बाल ठाकरे) की टीम ने शिव सेना नेता सुनील सहगल, राजेंद्र वर्मा, राजू डांग, इंद्रपाल मनचंदा, धर्मेंद्र काका, पिटा पहलवान, योगेश सोनी, बलबीर, सुरेश पाली व मनु पुरी के नेतृत्व में निर्मला कुष्ठ आश्रम में फल बांटे। राम मंदिर का निर्माण होने तैयार रहने का संकल्प लिया।

शिव सेना नेता राजेंद्र कोहली, अशोक भगत, लवलेश ढींगरा, राजेश कन्नौजिया (शेखूपुर), करन जंगी, संदीप कश्यप, संतोष कुमार (कोडे शाह), बबलू कन्नौजिया, मिटू गुप्ता, गगन जलोटा, हरदेव राजपूत, संजीव खन्ना, पारस चोपड़ा, शुभम शर्मा, मुकेश कुमार उपस्थित थे। इससे पहले शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश कटारिया ने कहा कि श्री राम भक्तों ने राम जन्म भूमि के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राम जन्म भूमि सबंधी सुनाए गए फैसले का तन-मन से स्वागत करते हैं।

chat bot
आपका साथी