दशहरा पर बिजली सप्लाई बंद करने के विरोध में प्रदर्शन

दशहरा के पावन पर्व पर चौक चेलेया मे अचानक बिजली आपूर्ति ठप्प हो जाने से दशहरा प्रबंधक कमेटी मे और समूह शहर निवासियों भारी रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 02:54 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 02:54 AM (IST)
दशहरा पर बिजली सप्लाई बंद करने के विरोध में प्रदर्शन
दशहरा पर बिजली सप्लाई बंद करने के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : दशहरा पर्व के दौरान चौक चैलियां में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से दशहरा प्रबंधक कमेटी और शहर निवासियों रोष है। प्रबंधकों व शहर निवासियों ने सुल्तानपुर लोधी बिजली बोर्ड दफ्तर में बिजली बोर्ड के एसडीओ 1 जगजीत सिंह भुल्लर से मिलकर रोष जताते हुए कहा कि समागम स्थल पर अधिकारियों की लापरवाही से बिजली की सप्लाई बाधित हुई है। लोगों ने जिम्मेदार कर्मचारियों के को निलंबित करने की मांग की।

राम लीला कमेटी चौक चेलियां के प्रधान पवन सेठी के नेतृत्व में कमेटी सदस्यों एवं शहर निवासियो ं ने बिजली बोर्ड अधिकारियो ं के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर पवन सेठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कर्मचारियों ने सियासी दबाव में काम करते हुए समागम के दौरान जान बूझ कर बिजली आपूर्ति ठप कर धार्मिक भावना के खिलवाड़ किया। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर वरिष्ठ अकाली नेता सज्जन सिंह चीमा ने भी कर्मचारियों की लापरवाही की कड़ी शब्दों में निदा की है। प्रदर्शन करने वालों में श्री रामलीला कमेटी प्रधान पवन सेठी, कोषाध्यक्ष इंद्रमोहन गुप्ता, ओमप्रकाश डोगरा, प्रेम कुमार भगत, रविद्र ठेकेदार,जसवंत सिंह माहना, विशाल अरोड़ा, सुनील टंडन, संतोख सिंह, हनी पुरी, नरेश गांधी, दीपक भागरथ, विनोद कनौजिया, सोनू शर्मा, मोनू शर्मा, रिकू शर्मा, शानू ठुकराल, सुरेंदर ठुकराल, मोनू ठुकराल, विकास चोपड़ा, गौरव जैन, पंकज काला, अजय धीर, अमरजीत सिंह बागू, बिट्टू भागरथ, मनु धीर, सनी कश्यप, अखिल भागरथ, अमर कंडा, भारत शर्मा व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी