कोरोना से दो महिलाओं सहित तीन की मौत, 144 में संक्रमण की पुष्टि

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:12 PM (IST)
कोरोना से दो महिलाओं सहित तीन की मौत, 144 में संक्रमण की पुष्टि
कोरोना से दो महिलाओं सहित तीन की मौत, 144 में संक्रमण की पुष्टि

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 78 वर्षीय महिला निवासी गांव नूरपुर लुबाणा, 46 वर्षीय व्यक्ति निवासी कपूरथला तथा 61 वर्षीय महिला निवासी कपूरथला शामिल है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई है। रविवार को जिले में कोरोना से 144 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों की संख्या 13489 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि लोगों की लापरवाही से संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है। सार्वजनिक स्थानों पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिले में कोरोना के 1072 एक्टिव केस हैं। कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 12052 तक पहुंच गई है। रविवार को भी 98 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई।

रविवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज में से 1087 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिनमें 999 नेगेटिव एवं 88 पाजिटिव पाए गए। एंटीजन पर किए गए टेस्ट में 52, ट्रूनेट पर किए गए टेस्ट में एक तथा प्राइवेट लैब मे किए गए टेस्ट में तीन सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 2456 लोगों के सैंपल लिए। कपूरथला से 753, फगवाड़ा से 446, भुलत्थ से 101, सुल्तानपुर लोधी से 127, बेगोवाल से 118, ढिलवां से 238, काला संघिया से 127, फत्तूढींगा से 147, पांछटा से 214 व टिब्बा से 185 लोगों के सैंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट सोमवार शाम को आने की संभावना है।

उधर, कपूरथला के सिविल अस्पताल में रविवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर 54 वर्षीय महिला गीता रानी पत्नी संतोख राज निवासी गांव अडनावली को दाखिल करवाया गया। महिला की बेटी ने बताया कि उसकी माता को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद अपने पिता संतोख राज को साथ लेकर मां को कपूरथला के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया। डयूटी पर मौजूद डाक्टरों ने महिला को आक्सीजन लगा दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी