दर्जा तीन कर्मचरियों ने की कलम छोड़ हड़ताल

ीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन पंजाब के आह्वान पर सब डिवीजन फगवाड़ा के एडीसी एसडीएम और तहसील कार्यालय फगवाड़ा में समूह दर्जा तीन कर्मचारियों ने पांचवें दिन भी कलम छोड़ हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:32 AM (IST)
दर्जा तीन कर्मचरियों ने की कलम छोड़ हड़ताल
दर्जा तीन कर्मचरियों ने की कलम छोड़ हड़ताल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन पंजाब के आह्वान पर सब डिवीजन फगवाड़ा के एडीसी, एसडीएम और तहसील कार्यालय फगवाड़ा में समूह दर्जा तीन कर्मचारियों ने पांचवें दिन भी कलम छोड़ हड़ताल की। डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन की ओर से पंजाब सरकार को काफी मांग पत्र दिए जा चुके है, लेकिन सरकार की ओर से उनकी जायज मांगों के प्रति टाल मटोल की नीति अपनाई जाने के कारण मिनिस्टिरियल कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने सरकार को अपील की कि वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को जीपी एफ फंड स्कीम में लाया जाए, बकाया डीए की किश्त की तुरंत अदायगी की जाए व पे कमिशन की रिपोर्ट तुरंत समय बद्ध करके लागू की जाए। उन्होंने पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों के 200 रुपये प्रति माह विकास टेक्स लगाए जाने की भी निंदा की। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कमेटी के फैसले अनुसार कोई भी कर्मचारी सब डिवीजन फगवाड़ा में काम नहीं करेगा व यूनियन के अगले आदेशों तक पूर्ण काम बंद रखा जाएगा व संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके पर पुरुषोत्तम लाल, हरजीत सिंह, परमजीत कौर, सुमन शर्मा, अवतार सिंह, अजय कुमार बसरा, सुनीता रानी, नरिदर कुमार, सुरिदर कुमार और अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी