सीजेएम ने अपनी रसोई में वितरित किया खाना

अपनी रसोई संस्था महज 10 रुपये में लोगों को भोजन मुहैया करवा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 02:49 AM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 02:49 AM (IST)
सीजेएम ने अपनी रसोई में वितरित किया खाना
सीजेएम ने अपनी रसोई में वितरित किया खाना

संवाद सहयोगी, कपूरथला : अपनी रसोई संस्था ने महज 10 रुपये में लोगों को भोजन की थाली उपलब्ध करवा कर प्रदेश भर में एक नई मिसाल पेश की है। यह बात जिला सेंशन जज किशोर कुमार ने बुधवार को अपनी रसोई में लगाए गए लंगर का उद्घाटन करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अपनी रसोई संस्था के संचालक डा. राजीव धीर तथा गुरजीत बावा ने लोगों की सेवा की है उसके लिए दोनो बधाई के पात्र है। अपनी रसोई संस्था की तर्ज पर प्रदेश के ओर भी शहरों में गरीब लोगों के लिए ऐसी योजनाओं को लांच करना चाहिए, ताकि कोई भी भूखा न रहे। इस अवसर पर जिला सेशन जज की माता जी की याद में लोगों को लंगर वितरित किया गया। समारोह में अतिरिक्त सेशन जज राम कुमार सिगला, अतिरिक्त सेशन जज जसपाल वमर, अतिरिक्त सेशन जज रमन कुमार, सीजेएम. मोनिका लांबा, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) महेश कुमार, जज प्रिंयका शमर तथा जज पूनम केशव सहित कुल नौ जज उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी