पुलिस व निगम की टीम ने हटवाए कब्जे, सामान किया जब्त

नगर निगम फगवाड़ा व फगवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त तौर पर एक अभियान चलाकर शहर की सर्विस लाइनों और मुख्य बाजारों से सड़कों पर रखे सामान को कब्जे में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:22 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:22 PM (IST)
पुलिस व निगम की टीम ने हटवाए कब्जे, सामान किया जब्त
पुलिस व निगम की टीम ने हटवाए कब्जे, सामान किया जब्त

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : नगर निगम फगवाड़ा व फगवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त तौर पर एक अभियान चलाकर शहर की सर्विस लाइनों और मुख्य बाजारों से सड़कों पर रखे सामान को कब्जे में लिया गया। इस दौरान एसपी फगवाड़ा मनविंदर सिंह ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि यदि दुकानों के बाहर बढ़ाकर सामान लगाया तो सामान जब्त होने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

मंगलवार दोपहर करीबन एक बजे नगर निगम कमिश्नर कम एडीसी राजीव वर्मा के दिशा निर्देश पर निगम की तहबाजारी शाखा, ट्रैफिक पुलिस व सिटी पुलिस की ओर से शहर में कब्जे हटवाने की मुहिम चलाई गई। सुपरिंटेंडेंट कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व निगम अधिकारियों की टीम को साथ लेकर फगवाड़ा के सराय रोड पर रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया। निगम की टीम की ओर से समूह रेहड़ी-फड़ी वालों को चेतावनी भी दी गई कि अगर उन्होंने अपना सामान यलो लाइन से पीछे नहीं रखा तो उक्त सामान निगम की टीम अपने कब्जे में लगी और अवैध कब्जा करने के रूप में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान निगम की ओर से यलो लाइन के बाहर रखे गए सामान को कब्जे में भी लिया।

नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट कुलविंदर ने बताया कि दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों की ओर से सामान बेचने के लिए सड़कों पर कब्जा किया हुआ था, जिसके चलते पैदल चलने वालों व वाहनों से बाजारों में आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके तहत मंगलवार को निगम की तहबाजारी टीम की ओर से सराय रोड, फ्लाईओवर के पास दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटवाया। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार मुहिम चलाई जाएगी। यदि किसी दुकानदार व रेहड़ी-फड़ी वाले द्वारा अवैध अतिक्रमण किया होगा। इस अवसर पर एसएचओ सिटी नवदीप सिंह और ट्रैफिक इंचार्ज अमन कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी