अखिल भारतीय ¨हदू सुरक्षा समिति ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय ¨हदू सुरक्षा समिति की बैठक स्थानीय चाचोकी कार्यालय में प्रदेश सचिव मन्नु प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:19 PM (IST)
अखिल भारतीय ¨हदू सुरक्षा समिति ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय ¨हदू सुरक्षा समिति ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : अखिल भारतीय ¨हदू सुरक्षा समिति की बैठक स्थानीय चाचोकी कार्यालय में प्रदेश सचिव मन्नु प्रभाकर की अध्यक्षता में हुई। वीरवार को को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी वारदात की कड़ी निंदा की गई। समूह उपस्थितों की ओर से दो मिनट का मौन धारण कर उक्त आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय अर्धसैनिक बलों को श्रद्धांजली दी गई। मन्नु प्रभाकर ने बेहद आक्रोषित स्वर में केंद्र की मोदी सरकार से मांग कर कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की चिताओं की आग ठंडी होने से पहले आतंक की जननी पाकिस्तान को मूंह तोड़ जवाब दिया जाए। मन्नु प्रभाकर के अलावा हिन्दू स्टूडैट फेडरेशन के जिला प्रधान रजत भारद्वाज ने शहीद जवानों के परिवारों से भी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि शोक व पीड़ा की इस घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ है। पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस समय पूरा देश बहुत गुस्से में है यदि इस बार भी पाकिस्तान को सबक न सिखाया गया तो लोग खुद सड़कों पर आने को विवश हो जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान को दिये मोस्ट फेवर्ट देश का दर्जा मोदी कैबिनेट द्वारा आज निरस्त किये जाने के साथ सेना को फ्री हैड दिये जाने का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध खत्म किये जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्जीकल स्ट्राईक के बाद पाकिस्तान को दी वो चेतावनी याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उड़ी जैसी हिमाकत दोबारा हुई तो पाक को ब्लोचिस्तान से हाथ धोना पड़ेगा साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि कश्मीर का भी विशेष दर्जा समाप्त कर भारत में पूर्ण विलय किया जाए। इस अवसर पर हरिओम शर्मा (लवली), सूरज प्रकाश बिल्लू, कश्मीरी लाल पप्पू, जोनी घाना, राजिन्द्र कंडा, राकेश काली, सोनी भानोकी, हेमरत्‍‌न शर्मा, गौरव शर्मा, रणजीत जीता, लखन पंडित, कुश भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी