वार्ड 26 में डंप हटाने के दो दिन बार फिर फेंका कूड़ा, रोष

वार्ड नंबर 26 मोहल्ला अर्बन एस्टेट के नजदीक कूड़े का डंप बनाने से लोगों में रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 07:24 PM (IST)
वार्ड 26 में डंप हटाने के दो दिन बार फिर फेंका कूड़ा, रोष
वार्ड 26 में डंप हटाने के दो दिन बार फिर फेंका कूड़ा, रोष

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : वार्ड नंबर 26 मोहल्ला अर्बन एस्टेट के नजदीक निगम फगवाड़ा की ओर से कचरे का नया डंप बनाने को लेकर चल रहे विवाद के दौरान पूर्व पार्षद जसविन्द्र कौर के प्रयास से बीते पांच मई को एडीसी दलजीत कौर ने खुद मौका मुआयना कर जीटी रोड वाली साइड का डंप हटवा दिया गया था। उन्होंने मोहल्ला निवासियों को आश्वस्त किया गया था कि कोई दूसरा डंप भी क्षेत्र में नहीं बनाया जाएगा। एडीसी के आदेशों की सफाई कर्मचारियों की ओर से महज दो दिन बाद ही धज्जियां उड़ा दी गई और हटाए गए डंप के साथ नया कचरे का ढेर लगा दिया गया।

पूर्व पार्षद के पति सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि जब एडीसी दलजीत कौर कहा था कि पुडा की इस रिहायशी कालोनी में कोई नया डंप नहीं बनेगा तो लोगों निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लोगों के सहयोग से डंप वाली जगह की सफाई करवा कर कई ट्रालियां मिट्टी भी डलवा दी। दो दिन बाद भी दोबारा पुराने डंप के नजदीक निगम कर्मचारियों ने फिर कचरा ढेर कर दिया। जब लोगों ने उन्हें एडीसी के आदेश की याद दिलाई और ऐसा न करने के लिए कहा तो कर्मचारियों ने न सिर्फ दु‌र्व्यवहार किया बल्कि स्पष्ट कहा कि कचरा तो यहीं पर डंप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में एक बार फिर लिखित शिकायत एडीसी दलजीत कौर के दफ्तर को दे दी गई है और साथ ही पुडा के सीनियर अधिकारियों को भी पत्र भेजा गया है। उनकी कालोनी पुडा के अधीन है और पुडा के स्पष्ट निर्देश हैं कि यहां रिहायशी कालोनी में कचरे का डंप नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी न सिर्फ एडीसी और पुडा बल्कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि डंप वाली जगह पर रखे क्षतिग्रस्त स्मार्ट डस्टबिन भी नहीं उठाये जा रहे जिसे लेकर अर्बन एस्टेट के लोगों में रोष है।

chat bot
आपका साथी