देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर हो कार्रवाई

शिवसेना हिद व्यापार सेना की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 06:27 PM (IST)
देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर हो कार्रवाई
देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर हो कार्रवाई

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शिवसेना हिद व्यापार सेना की बैठक प्रदेश प्रधान जीवन प्रकाश वालिया और लीगल सेल प्रधान दर्शन बहल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राष्ट्रीय प्रधान जितेंद्र छाबड़ा और राष्ट्रीय वरिष्ठ उप प्रधान अनिल शुक्ला शामिल हुए। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने कहा कि देवी-देवताओं और हिदू समाज के खिलाफ टिप्पणी करने से हिदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। आरोप लगाया कि राजवीर सिंह नाम का व्यक्ति फेसबुक पर हिदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करता है। इसके बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह शिकायत पत्र देकर उक्त व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगी तो शिवसेना हिद व्यापार सेना संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएगी। उक्त व्यक्ति की आइडी की जांच करवाने की मांग की गई। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह जिला प्रधान दविदर सिंह, देहाती प्रधान विजय कुमार, राजीव टंडन ज्योति शर्मा, राष्ट्रीय उपप्रधान दीपक कुमार, सूखा पंडा कर्मजीत, सुखविदर सिंह, मनी गोपी, बलवंत सिंह, साबी सरबजीत सिंह, गुरनाम सिंह, रूप कुंद्रा, राकेश पवार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी