आप नेत्री मंजू राणा पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, कार्रवाई की मांग

एससी भाईचारे के लोगो ने एसएसपी को मांगपत्र सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:10 PM (IST)
आप नेत्री मंजू राणा पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, कार्रवाई की मांग
आप नेत्री मंजू राणा पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप, कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एससी भाईचारे के लोगो ने एसी समाज के नेता व आप के मीडिया इंचार्ज विकास मोमी को कथित तौर पर आदमी पार्टी की हलका इंचार्ज मंजू राणा की तरफ से थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्द बोलने के विरोध मोर्चा खोल दिया। एससी भाईचारे के लोगों ने अनसुचित जाति के नेता व डा. भीम राव आंबेडकर दलित सेना पंजाब के चेयरमेन परषोतम सोंधी के नेतृत्व में एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह से मुलाकात कर आप नेत्री मंजू राणा के खिलाफ करवाई करने के लिए एक मांगपत्र दिया। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य विकास मोमी ने बतया कि मंजू राणा ने उन्हें फोन किया और थप्पड़ मारने की धमकी दी और यह भी कहा कि आप लोगो की औकात क्या है। इसको लेकर एससी समुदाय में खासा रोष जताया जा रहा है। विकास मोमी ने कहा कि आप के पुराने कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आम आदमी पार्टी को हलके में मजबूत किया है लेकिन हलका इंचार्ज मंजू राणा द्वारा जातिसूचक शब्द बोलना और पुराने कार्यकर्ताओं को अनदेखा करना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हलका इंचार्ज को तुरंत बदला जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल के नेताओं ने कहा कि मंजू राणा के खिलाफ करवाई नहीं की गई तो संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर डा.भीम राव आंबेडकर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी धालीवाल,भगवान वाल्मीकि एक्शन फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष धर्मिंदर नंगल, कपूरथला वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता चरणजीत हंस, डा.बीआर अंबेडकर युवा फोर्स के अध्यक्ष अमन सहोता, जसविदर सिंह उगी, ऋषि,सोनू लाइयेवाल,अश्विनी गिल मेहतापुर, अर्जुन सनी, करण, अविनाश प्रधान, प्रधान एक्शन फोर्स लवप्रीत लितरा,वीरू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी