आप उम्मीदवार संतोष ने दुकानदारों से साधा संपर्क

हलका विधानसभा फगवाड़ा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार गोगी ने आज विभिन्न गांवों में चुनाव प्रचार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 02:17 AM (IST)
आप उम्मीदवार संतोष ने दुकानदारों से साधा संपर्क
आप उम्मीदवार संतोष ने दुकानदारों से साधा संपर्क

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : हलका विधानसभा फगवाड़ा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार गोगी ने माडल टाउन, गुड़ मंडी, खेड़ा रोड तथा ओंकार नगर में डोर-टू-डोर दुकानदारों से संपर्क साधते हुए 21 अक्टूबर को मतदान के दिन आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाने की अपील की।

वोटरों ने उन्हे बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार जिस तरह लोक सेवा में जुटी है उसे लेकर वे अभिभूत है। पंजाब के मुद्दों को भगवंत मान संसद में बहुत ही प्रभावी ढंग से उठाते है इसलिए वे चाहते है कि फगवाड़ा में भी आप का विधायक बने जो यहां के मसलों को विधानसभा में बुलंद आवाज के साथ रख सकें।

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कश्मीर सिंह मल्ली ने कहा कि लोगों का उत्साह और मुख्य विपक्षी दलों की मायूसी को देखते हुए वे दावे के साथ कह सकते है कि वोटरों के प्रेम व सम्मान की बदौलत इस बार फगवाड़ा सीट पर आप पार्टी को शानदार जीत मिलेगी।

इस अवसर पर प्रदेश कोर कमेटी मेंबर हरचन्द सिंह, हरपाल सिंह चीमा, प्रेम चंद, सोहन ला¶, मोहन लाल, सुभाष प्रभाकर, टी़एस़ रंधावा, लखवीर सिंह, सतनाम सिंह, प्रिया, अनीता, प्रदीप दुग्गल, रशपा¶ सिंह, हर्ष सिंह, रोशन लाल, शीतल सिंह पलाही, ललित, विक्की, मनप्रीत सैनी, ¶ेखराज, राजकुमार, नरेश कुमार, मनविन्दर सिंह, गुरदीप सिंह, काका, साहिल सिंह व अमन के अलावा सुमन, पूनम, सुनीता देवी, महेशा कुमारी, आरती, मीना देवी, बलवीर कौर, संतोष कुमारी, ममता, कमलजीत, बलविन्द्र कौर, तमन्ना, रेनु बाला, शिवाली, सिमरो, बिमला देवी, कमला देवी, हरविन्द्र, गोमती, संदीप कौर, अनीता रानी, मनशा व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी