प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया चोरी का आरोपित

करतारपुर ढिलवा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्कूटी पर जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल 20-22 हजार रुपये की नकदी तथा अन्य दस्तावेज लुटने के मामले को सुलझा लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 02:18 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 02:18 AM (IST)
प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया चोरी का आरोपित
प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया चोरी का आरोपित

संवाद सहयोगी, कपूरथला। करतारपुर ढिलवा राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्कूटी पर जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल, 20-22 हजार रुपये की नकदी तथा अन्य दस्तावेज लुटने के मामले को सुलझा लिया गया है। वारदात पिछले साल मई की है। ढिलवा पुलिस केंद्रीय जेल कपूरथला तथा जालंधर में बंद एक आरोपित को इस संबंध में प्रोडेकशन वारंट पर गिरफ्तार करके लाई है। 14 मई 2018 को राष्ट्रीय राज मार्ग के निकट स्कूटी पर जा रहे सतनाम सिंह पुत्र ब शीश सिंह निवासी गांव धारीवाल बेट को रास्ते में रोक कर अज्ञात आरोपितों ने एक मोबाइल फोन, 20-22 हजार रुपए की नकदी तथा जरुरी दस्तावेज छीन लिए थे। थाना ढिलवा के एसएचओ इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने उक्त आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छीने गए मोबाइल फोन को जब ट्रेस करने का काम शुरू किया तो उसे तकनीकी मदद से ढुंढ निकाला गया। उक्त फोन आज्ञापाल सिंह उर्फ लाडा पुत्र लखबीर सिंह निवासी शेखपुर थाना सिटी कपूरथला के पास चल रहा था। किसी मामले को लेकर केंद्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में बंद है। इस तरह पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट हासिल कर आरोपिता को काबू किया।

chat bot
आपका साथी