अवैध माइनिग करने पर दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

गांव रजापुर में खेत में अवैध माइनिग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 01:12 AM (IST)
अवैध माइनिग करने पर दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
अवैध माइनिग करने पर दो गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

संस, कपूरथला : गांव रजापुर में खेत में अवैध माइनिग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाद में उन्हें पुलिस की ओर से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। माइनिग इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव रजापुर में कुछ लोग अवैध तौर पर मिट्टी की माइनिग कर रहे है, जिस पर उन्होंने मौके का मुआयना किया और देखा कि उक्त दोनों लोग मिट्टी से ट्राली भरकर खड़े थे, जब उनसे माइनिग करने के बारे में कोई सबूत मांगा गया, तो वे इस संबंधी कोई सबूत पेश न कर सके। दोनों लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम काला निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ व नवल पुत्र निवासी रजापुर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ माइनिग एक्ट के तहत मामला दज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी