जिले में 666 लोगों को लगी वैक्सीन

जिले में बुधवार को अलग-अलग जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 11:36 PM (IST)
जिले में 666 लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में 666 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में बुधवार को कुल 666 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिससे वैक्सीन लगाने वालों की संख्या 552823 तक पहुंच गई है। डीपीएम डा. सुखविदर कौर ने बताया कि बुधवार को 666 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना को एक भी मरीज नहीं मिला है। इस समय जिले में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं। उन्होंने लोगों से हिदायतों का पालन करने तथा वैक्सीन लगवाने की अपील की।

शुगर चेकअप कैंप में दो सौ लोगों नेकरवाया टेस्ट

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : रोटरी क्लब फगवाड़ा साउथ ईस्ट की ओर सेशुगर हराओ मिशन के तहत शुगर जांच व इलाज का निश्शुल्क कैंप सुपर स्कैन की पहली मंजिल पटेल नगर फगवाड़ा में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन उद्योगपति एसपी सेठी ने किया। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि डा. सूच पहले भी समाज सेवा में सक्रियता के साथ कार्य करते रहे हैं और उनका यह प्रयास जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक है। कैंप के दौरान करीब दो सौ मरीजों सीबीसीएस केरेटेनाइन, लिपड प्रोफाइल, तीन महीने की एवरेज शुगर, ईसीजी. फंगस इग्जामीनेशन बिल्कुल मुफ्त किया गए। यह कैंप सुबह बजे से दोपहर दो बजे तक जारी रहा। कैंप में थिद अस्पताल फगवाड़ा, पाथ काईड लैब, एसएस अग्रवाल मेडिकल ग्रुप फगवाड़ा और सुपर स्कैन की तरफ से बिल्कुल फ्री सेवाएं दी गई। अंत में मलकीयत सिंह रघबोतरा ने डाक्टरों का टीम सहित धन्यवाद किया। क्लब के प्रधान रोटेरियन प्रेम पाल पब्बी तथा मनोज मिड्डा ने भी कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद परविन्द्र कौर रघबोत्रा, संजीव भंडारी, हकूमत राय, राम लुभाया, विश्वामित्र शर्मा, हरबंस लाल सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी