निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप में 40 का चेकअप

फगवाड़ा इनवायरमेंट एसोसिएशन ने मासिक आयुर्वेदिक दवाइयों का निशुल्क कैंप लगाया। उपाध्यक्ष डॉ. अमरजीत चौसर व एसोसिएशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयासों के साथ लगाए गए इस कैंप का उद्घाटन उद्योगपति अशोक सेठी ने किया। कैंप में सिविल अस्पताल के चीफ मेडिकल अधिकारी डॉ. राजीव की तरफ से शाम अरोड़ा शेखूपुरिया के सहयोग से 40 मरीजों का निरीक्षण किया गया व निशुल्क दवाइयां दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:04 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:04 PM (IST)
निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप में 40 का चेकअप
निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप में 40 का चेकअप

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा: फगवाड़ा इनवायरमेंट एसोसिएशन ने मासिक आयुर्वेदिक दवाइयों का निशुल्क कैंप लगाया। उपाध्यक्ष डॉ. अमरजीत चौसर व एसोसिएशन के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा के प्रयासों के साथ लगाए गए इस कैंप का उद्घाटन उद्योगपति अशोक सेठी ने किया। कैंप में सिविल अस्पताल के चीफ मेडिकल अधिकारी डॉ. राजीव की तरफ से शाम अरोड़ा शेखूपुरिया के सहयोग से 40 मरीजों का निरीक्षण किया गया व निशुल्क दवाइयां दी गई। कैंप में उनका साथ दयावंती आयुकेयर सेंटर की प्रमुख डॉ. अमनदीप कौर ने दिया। कैंप में रमन नेहरा, मोहन लाल, पतविंदर ंिसह छाबड़ा, बीएस परमार, दलजीत सिंह चाना, जुनेश जैन, दविंदर सिंह, कुलदीप दुग्गल, टीएस बेदी, अरविंद गुप्ता व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी