छप्पड़ की सफाई करवाने की मांग

संवाद सूत्र, ढिलवां : ब्लाक नडाला के गांव सैंतुपर का छप्पड़ मलबे के कारण भर चुका है। छप्पड़ का पानी पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 05:59 PM (IST)
छप्पड़ की सफाई करवाने की मांग
छप्पड़ की सफाई करवाने की मांग

संवाद सूत्र, ढिलवां : ब्लाक नडाला के गांव सैंतुपर का छप्पड़ मलबे के कारण भर चुका है। छप्पड़ का पानी पास के किसानों के खेतों में जा रहाहै जिससे फसल का नुकसान हो रहा है। इस संबंधी पूर्व सरपंच सतपाल कौर ने बताया कि काफी समय से पंचायत की ओर से गांव के छप्पड़ की सफाई न करवाने के कारण यह छप्पड़ पूरी तरह जलीय बूटी से भर चुका है। छप्पड़ का पानी उनके खेतों में जा रहा है। इस बारे में कई बार पंचायत, पंचायत सेक्रेटरी और बीडीपीओ नडाला को बताया गया लेकिन छप्पड़ की सफाई नहीं करवाई गई। गांव निवासियों ने पंचायत सेक्रेटरी से उक्त छप्पड़ की सफाई करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी