डायबटिज के रोगी बच्चों के उपचार में इनसूलिन पंप के परिणाम बेहतर : डॉ. उप्पल

जागरण संवाददाता, कपूरथला: डायबिटिज के रोगी बच्चों के उपचार में इनसूलिन पंप बेहतर परिणाम दे रहा है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 09:01 PM (IST)
डायबटिज के रोगी बच्चों के उपचार में इनसूलिन पंप के परिणाम बेहतर : डॉ. उप्पल
डायबटिज के रोगी बच्चों के उपचार में इनसूलिन पंप के परिणाम बेहतर : डॉ. उप्पल

जागरण संवाददाता, कपूरथला: डायबिटिज के रोगी बच्चों के उपचार में इनसूलिन पंप बेहतर परिणाम दे रहा है। उक्त पंप की आयु सीमा 10 वर्ष होने के कारण मरीज को बड़े स्तर पर सुविधा प्राप्त होती है। इस बारे में बच्चों के हार्मोन विशेषज्ञ डॉ. सौरव उप्पल ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को आयोजित सीएमई बैठक में बताया कि इनसूलिन पंप का बहुत दिनों में एक बार ही प्रयोग करना पड़ता है और इनसूलिन पंप आवश्यकता के अनुसार शरीर में दवाई को खुद ब खुद पूरा कर देता है, जिससे तीन-चार बार शरीर में सूई लगाने से बचा जा सकता है। उसके अलावा डॉ. उप्पल ने हार्मोन से संबंधित विभिन्न बीमारियों के उपचार संबंधी अहम जानकारी भी मुहैया करवाई। बैठक में आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुभाष लोहिया ने डॉ. सौरव उप्पल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी देकर ज्ञान में बेहद बढ़ोतरी की है जिससे रोगियों को प्राथमिकता पर लाभ प्राप्त होगा। उसके उपरांत डॉ. सौरव उप्पल को आईएमए पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. हरप्रीत ¨सह, सचिव डॉ. अनूप कुमार, डॉ. राजीव पराशर, डॉ. न¨रदर ¨सह, डॉ. राज कुमार, डॉ. बीएस मोमी, डॉ. एसएस गिल, डॉ. ब¨रदर गिल, डॉ. जस¨वदर कुमारी, डॉ. एसजे धवन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी