बठिंडा में बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर घूम रहा युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार, साथी फरार

बठिंडा पुलिस ने गांव भाई बख्तौर से बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को 20 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है जबकि उसके दूसरे साथी को मामले में नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 01:46 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 01:46 PM (IST)
बठिंडा में बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर घूम रहा युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार, साथी फरार
बठिंडा पुलिस ने हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा में थाना कोटफत्ता पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांव भाई बख्तौर से बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को 20 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है, जबकि उसके दूसरे साथी को मामले में नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। एसआइ गुरचरण सिंह के मुताबिक बीते दिनों पुलिस टीम ने टी प्वाइंट माइसरखाना- भाई बख्तौर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित शमशेर सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द जिला बठिंडा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में दूसरे आरोपित सुखपाल सिंह निवासी गांव रायेखाना का नाम सामने आया, जोकि अभी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मामले में नामजद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जुआ खेलते हुए चार गिरफ्तार, 1500 रुपये की नकदी बरामद

थाना कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माल राेड स्थित पार्किंग वाली जगह में जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1500 रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर जुआ एकट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। हवलदार लखबीर सिंह के मुताबिक पुलिस सूचना मिली कि स्थानीय माल रोड पर स्थित पार्किंग वाली जगह पर कुछ लोग सरेआम जुआ खेल रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर आरोपित गुरदीप सिंह निवासी मैहना चौंक बठिंडा, बॉबी निवासी नरूआणा रोड, अभिनव निवासी अजीत रोड व जरनैल सिंह निवासी गुरू नानकपुरा मोहल्ला बठिंडा को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया और उनके पास से 1500 रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने चारों आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी