एफएंडसीसी मीटिग में 4.27 करोड़ के काम पास, एक टेंडर रोका

नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में 4.27 करोड़ के काम पास किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 07:18 PM (IST)
एफएंडसीसी मीटिग में 4.27 करोड़ के काम पास, एक टेंडर रोका
एफएंडसीसी मीटिग में 4.27 करोड़ के काम पास, एक टेंडर रोका

जासं, जालंधर : नगर निगम की फाइनांस एंड कांट्रैक्ट कमेटी की मीटिग में 4.27 करोड़ के काम मंजूर किए गए। वार्ड 20 के आबादपुरा में एक गली के निर्माण का टेंडर रोका गया है। इस काम पर ठेकेदार ने निगम को सिर्फ 0.10 प्रतिशत ही सेविग दी है। मेयर जगदीश राजा ने बीएंडआर ब्रांच के अफसरों को निर्देश दिया है कि वह ठेकेदार से बात करके सेविग बढ़ाएं। अगर बात नहीं बनती है तो टेंडर को दोबारा लगाया जाए। निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी की कुल चार मीटिग होनी हैं। इन मीटिगों में 15.68 करोड़ के काम मंजूर किए जाने हैं। मंगलवार को हुई पहली मीटिग में शक्ति नगर के फुटपाथ, जेपी नगर का अपना पार्क, गुरु अमरदास नगर का पार्क विकसित करने के टेंडर पास किए गए हैं। रिक्शा और टांगा के लिए नई नंबर प्लेट्स खरीदने का टेंडर भी मंजूर कर लिया गया है। जिन सड़कों के काम पास किए गए हैं उनमें कोट मोहल्ला वार्ड 39, आदर्श नगर से कृष्णा नगर, न्यू विजय नगर, बीएमसी चौक-नामदेव चौक और यस बैंक से जसवंत मोटर सर्विलेन, आबादपुरा गली नंबर 5-6, भार्गव कैंप वार्ड 36, सेंट्रल टाउन गली 3, वार्ड नंबर 76 पटना हैंडलूम से कबीर विहार सुविधा केंद्र, कपूरथला रोड से पटवारखाना, रतन नगर एरिया वार्ड 71 शामिल हैं। बुधवार को भी मीटिग होगी।

chat bot
आपका साथी