पति और सास करते थे परेशान, शीतल नगर की विवाहिता ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

शीतल नगर निवासी 31 वर्षीय ईशा सचदेवा पत्नी तरनजीतपुरी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पति की अनदेखी से परेशान रहती थी।

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:26 PM (IST)
पति और सास करते थे परेशान, शीतल नगर की विवाहिता ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग
पति और सास करते थे परेशान, शीतल नगर की विवाहिता ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

जागरण संवादाता, जालंधर : शीतल नगर निवासी 31 वर्षीय ईशा सचदेवा पत्नी तरनजीत पुरी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार दोपहर 9.45 बजे के करीब शीतल नगर के पास से गुजरते रेल ट्रैक पर फिरोजपुर की ओर से ट्रेन आ रही थी। इस दौरान वहां पर पहले से टहल रही ईशा अचानक ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन से टकराने से ईशा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान ईशा ने दम तोड़ दिया।

ईशा के पिता कमल सचदेवा ने बताया कि उनकी बेटी लाडोवाली रोड पर स्थित सरकारी कॉलेज से एमएड कर रही थी। उन्होंने कहा कि ईशा का पति तरनजीत उसे खर्च के लिए न तो कोई पैसे देता था और न ही कॉलेज की फीस के लिए पैसे देता था। ईशा इलाके के छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाती थी। ईशा के घर में कंप्यूटर खराब था जिसे पति ठीक नहीं करवा रहा था। इस कारण भी ये काफी परेशान थी। ईशा की सास भी बेटे को समझाने की बजाय उसे ही बुरा भला कहती थी।

वहीं, थाना जीआरपी के एसएचओ सतपाल ने कहा कि ईशा के परिजनों ने कोई कार्रवाई करवाने से इंकार किया है। जिस कारण पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

दोनों की थी दूसरी शादी

ईशा की दो साल पहले ही न्यू शीतल नगर निवासी आईस्क्रीम डिस्ट्रीब्यूटर तरनजीत पुरी के साथ शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि शादी के बाद कुछ समय तक को तरनजीत ठीक रहा। लेकिन बाद में वह ईशा को तंग करने लगा। पिता कमल ने बताया कि इन्ही कारणों से ईशा खुद के पैरों पर खड़ी होना चाहती थी। जिसके लिए वह एमएड कर रही थी। लेकिन ईशा के पति और सास ने उसे बात-बात पर इतना परेशान करना शुरू कर दिया कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

chat bot
आपका साथी