बदहाल ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस लेन, गड्ढों से बचाने को ट्रैफिक पुलिस करनी पड़ी तैनात

ट्रांसपोर्ट नगर की सर्विस लेन में दस दिन से पानी जमा है। सड़क गड्ढों में बदल गई है। वाहन चालकों के इन गड्ढों में गिरने की आंशका बनी रहती है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 08:45 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:45 AM (IST)
बदहाल ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस लेन, गड्ढों से बचाने को ट्रैफिक पुलिस करनी पड़ी तैनात
बदहाल ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस लेन, गड्ढों से बचाने को ट्रैफिक पुलिस करनी पड़ी तैनात

जालंधर, जेएनएन। बारिश के बाद ट्रांसपोर्ट नगर और फोकल प्वाइंट की तरफ जाने वाले लोगों का सर्विस लेन से निकल पाना दुश्वार हो गया है। सर्विस लेन के ऊपर बारिश का पानी लगभग पिछले 10 दिन से जमा है। इस कारण सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई है। दोपहिया वाहनों के अलावा कारों एवं ट्रकों तक का वहां से निकलना खतरों से खेलना जैसा बन गया है। वाहनों के गड्ढों में गिरकर पलटने की आशंका लगातार बनी रहती है।हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि शनिवार को ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों को खड़े होकर वाहनों को निकालना पड़ा।

ऐसा ही कुछ हाल ट्रांसपोर्ट नगर से पठानकोट चौक की तरफ आती सर्विस लेन का भी है जहां पर पानी भी खड़ा है और गड्ढे पड़ चुके हैं। 10 दिन पहले जालंधर पानीपत सिक्स लेन हाईवे प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही कंपनी ने आश्वासन दिया था कि तत्काल ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस लेन की रिपेयर करवाई जाएगी, लेकिन मामूली रिपेयर के बाद ही कंपनी ने दोबारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। शनिवार शाम एक बार फिर से कंपनी के अधिकारियों ने शीघ्र रिपेयर का आश्वासन दिया।

जालंधरः ट्रांसपोर्ट नगर की सर्विस लेन में दस दिन से पानी जमा है। सड़क गड्ढों में बदल गई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी