वोट आपका अधिकार, सोच समझ कर करें इस्तेमाल

वोट आपका अधिकार है। इसका इस्तेमाल सोच समझ कर ही करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 08:22 PM (IST)
वोट आपका अधिकार, सोच समझ कर करें इस्तेमाल
वोट आपका अधिकार, सोच समझ कर करें इस्तेमाल

जासं, जालंधर

वोट आपका अधिकार है। इसका इस्तेमाल सोच समझ कर ही करें। देश व समाज के कल्याण के लिए आपका एक-एक वोट बहुमूल्य है। युवाओं को शहर के स्कूल प्रिसिपलों ने कुछ इस तरह से विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के अधिकार के प्रति जागरूक कर इस चुनावी महापर्व में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि सही सरकार चुनने में युवाओं की भूमिका होती है। ----------- विधानसभा चुनाव के महापर्व के दौरान अपने मत का सही उपयोग करके उम्मीदवार का चुनाव करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। लोकतंत्र में हमें मतदान करने का अधिकार प्राप्त है, इसलिए हमें अपने मत का सही तरह से उपयोग अवश्य करना चाहिए।

रचना मोंगा, प्रिसिपल, संस्कृति केएमवी स्कूल -------------

युवा मतदान के प्रति हमेशा जागरूक रहें और अपने हक का प्रयोग कर सही उम्मीदवार का चुनाव करें। इस महापर्व में युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना ही होगा। कारण, प्रत्येक का मतदान बेहतर कल के लिए ही होना चाहिए।

गिरीश कुमार, प्रिसिपल, एपीजे स्कूल महावीर मार्ग -------------

मतदान के अधिकार का इस्तेमाल प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए। युवा ही बदलाव ला सकते हैं। उन्हें सही और ईमानदार उम्मीदवार को निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए, ताकि हमारा कल बेहतर हो सके।

- राजीव पालीवाल, प्रिसिपल, इनोसेंट हा‌र्ट्स स्कूल -------------- अच्छे राष्ट्र निर्माण में मतदाता की अहम भूमिका है। एक-एक वोट की कीमत उपयोगी होती है, इसलिए 18 वर्ष और ज्यादा के सभी युवा, महिला-पुरुष अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बनवाएं और इस बार विधानसभा चुनाव में उसका इस्तेमाल भी करें।

- जतिदर सिंह, प्रिसिपल, एमजीएन स्कूल अर्बन एस्टेट

----------------- युवा, महिला-पुरुष प्रत्येक को मतदान करने का समान अधिकार प्राप्त है। सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सही सरकार चुनने में सहयोगी बनें। मतदान न करने से कोई योग्य उम्मीदवार आगे आने से न रह जाए। निष्पक्ष, निर्भीक होकर शांतिपूर्वक मतदान कराने में सहभागी बनें।

- विनोद कुमार, प्रिसिपल,

दयानंद माडल स्कूल माडल टाउन

chat bot
आपका साथी