सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आने से एनआरआइज नाराज, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से विवादों में घिरीं सिविल सर्जन

कोरोना की जांच को लेकर सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आने से एनआरआइज नाराज हैं।चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला विवादित हो गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 08:49 AM (IST)
सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आने से एनआरआइज नाराज, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से विवादों में घिरीं सिविल सर्जन
सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आने से एनआरआइज नाराज, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से विवादों में घिरीं सिविल सर्जन

जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस की जांच को लेकर सैंपलों की रिपोर्ट देरी से आने से एनआरआइज नाराज हैं। रिपोर्ट को लेकर सिविल सर्जन ग्रुप में एसएमओज तथा सिविल सर्जन में हुई चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला विवादित हो गया है।

सिविल सर्जन ने चैटिंग में एनआरआइ पर टिप्पणी करने से वह गुस्से में हैं। विदेशों से आने वाले एनआरआइज को देश में लौटने पर पहले होटलों में क्वारंटाइन किया जाता है और उसके बाद उनके सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला करने की नीति है। अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसे घर में क्वारंटाइन किया जाता है और पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है।

पिछले कई दिन से सैंपलों की रिपोर्ट ना आने से एनआरआइज में रोष है और उनका बेवजह होटल का बिल बढ़ रहा है। मामले को लेकर एसएमओज ने सिविल सर्जन व एसएमओज के वाट्सएप ग्रुप एनआरआइ के मामले को लेकर मैसेज डाले। जवाब में सिविल सर्जन ने एनआरआइ भुक्खे मैसेज डाला। ग्रुप में से ही किसी एसएमओ ने चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और सिविल सर्जन विवादों में घिर गई।

होटल में रह रहे एनआरआइ के नौ जून को सैंपल लिए गए थे और अभी तक कोई रिपोर्ट ना आने से तनाव भी है और होटल का बिल भी बढ़ रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया को उनका फोन आउट ऑफ कवरेज एरिया आया। इस वायरल मैसेज की दिनभर शहर में चर्चा रही।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी