पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन ने सिविल अस्पताल का किया दौरा, मिली खामियां Jalandhar News

पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन मोनिक सहगल (बॉबी) ने वीरवार को सिविल अस्पताल का दौरा किया।

By Edited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 02:15 AM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 03:48 PM (IST)
पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन ने सिविल अस्पताल का किया दौरा, मिली खामियां Jalandhar News
पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन ने सिविल अस्पताल का किया दौरा, मिली खामियां Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के वाइस चेयरमैन मोनिक सहगल (बॉबी) ने सिविल सर्जन दफ्तर तथा सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सिविल सर्जन दफ्तर में जिला स्तरीय प्रोग्राम अफसरों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कामकाज में पूरी पारदर्शिता रखने की बात कही। जच्चा-बच्चा मृत्यु दर कम करने के लिए गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पतालों में करवाने की बात पर जोर दिया।

इसके अलावा हाई रिस्क प्रसव के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर रखने की बात कही। जच्चा बच्चा सुरक्षा के लिए अस्पतालों में प्रसव करवाने के लिए गैर सरकारी संस्थाओं, ग्राम पंचायतों तथा पार्षदों के साथ तालमेल अस्पतालों में होने वाले प्रसव की दर में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन आफिस का दौरा किया और साफ सफाई रखने की बात कही।

इसके उपरांत उन्होंने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी कांपलेक्स, जच्चा बच्चा वार्ड, हड़्डी रोग वार्ड , टीबी विभाग, एक्सरे विभाग, एमआरडी विभाग व अन्य विभागों का दौरा किया। इस दौरान मरीजों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली को लेकर संतुष्टि जाहिर की और समस्याओं का समाधान करने की बात कही। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर, डॉ. चन्नजीव सिंह, डॉ. कश्मीरी लाल, डाॅ. सुरिंदर कुमार, डॉ. एसएस नांगल, डॉ. सतिंदर कौर पवार, डॉ. सीमा, डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. टीपी सिंह, किरपाल सिंह, सुखविंदर कुमार, तलविंदर, हिमांशु तथा पलविंदर सिंह के अलावा अस्पताल के स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

यह मिली खामियां

पार्किंग में अव्यवस्था का आलम। बाल रोग ओपीडी में मरीज के परिजन ने बाहर से दवा लेने की बात रखी। बाल रोग माहिर डॉक्टर ने बच्चों की दवाइयों की किल्लत बताई।   एक्सरे विभाग में अव्यवस्था को लेकर मरीज परेशान। हड्डी रोग विभाग में गंदगी का आलम, मरीज का बिस्तर गीला। ग्लूकोज बोतल की लीकेज को लेकर स्टाफ की अनदेखी। शौचालयों में गंदगी का आलम। पुरानी इमारत के रैंप पर लाइट ही नहीं। दौरे के दौरान सफाई की वजह से गीला रहा फर्श निजी एंबुलेंस का जमावड़ा 108 एंबुलेंस का स्टाफ नदारद मिला।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी